01 June 2020

शासन को बाल आयोग की अनुशंसा

संभव हैं इस साल प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे


मिडिल- हासे स्कूल सितंबर से 



भोपाल। यदि शिवराज सिंह सरकार ने मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की गाइडलाइन को लागू कर दिया तो इस साल प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। मिडिल स्कूल से लेकर हाई सेकेंडरी स्कूल तक कक्षाओं की शुरुआत सितंबर से होगी। मात्र 30% कक्षाएं लगेंगी। बाल आयोग ने दृढ़ता पूर्वक अनुशंसा की है कि जब तक कोरोनावायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता तब तक प्राइमरी स्कूल खोले नहीं जाएं।
इस साल प्राइमरी की पढ़ाई ऑनलाइन होगी । 
मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विस्तृत गाइडलाइन तैयार करके स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दी है। इस गाइडलाइन में स्कूल संचालक, शिक्षक, पेरेंट्स एवं स्कूल बस परिवहन आदि के लिए बिंदुवार दिशानिर्देश दर्ज किए गए हैं। प्राइमरी की पढ़ाई ऑनलाइन करवाने की सिफारिश की गई है।
स्कूल प्रशासन के लिए कार्य प्रणाली जो प्रस्तावित बाल आयोग द्वारा प्रस्तावित की गई,उसके मुख्य बिंदु इसप्रकार हैं ।
- स्कूल को सैनिटाइज किया जाए।
- पीने का पानी व हाथ धोने का पानी की समुचित व्यवस्था हो।
- प्रत्येक कालखंड के बाद हाथ धोने की व्यवस्था हो।
- बच्चों के बीच बैठने की छह फीट की दूरी हो।
- विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से संबंधित जागरूक करें।
- स्कूल का शौचालय साफ-सुथरा हो, जिसकी सफाई दो-तीन बार होनी चाहिए।
- यूनिफार्म, जूते-मोजे अनिवार्य नहीं होना चाहिए, जिससे विद्यार्थी धुले कपड़े एवं सामान्य जूते-चप्पल पहनकर उपस्थित हो सके।
- महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई स्कूल में हो, अन्य विषय क होमवर्क दें।
- बच्चों की संख्या के आधार पर दो पाली में भी स्कूल लगा सकते हैं।
- मुख्य गेट पर बच्चों की स्क्रीनिंग की जाए और हैंड सैनिटाइज कराया जाए।
- स्कूल में सभी लंच अपने स्थान पर ही करें। लंच से पहले हैंड वॉश अनिवार्य हो।
- प्रतिदिन बस या स्कूल वाहन को सैनिटाइज होने का प्रमाण पत्र प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद बस के सामने लगाया जाए।
- बस में बैठने की व्यवस्था भी छह फीट की दूरी पर हो।
आयोग नें अभिभावकों के लिए भी सहयोग की अपेक्षा के साथ कुछ प्रस्ताव  दिए । जो इसप्रकार हैं -
- बच्चों के स्वस्थ होने पर ही स्कूल भेजें।
- बच्चों के स्वस्थ होने का घोषणा पत्र भी भेजें।
- सर्दी, जुकाम या अन्य कोई परेशानी होने पर स्कूल नहीं भेजें।
- बच्चों के यूनिफार्म, बैग व जूते-मोजे की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- घर पहुंचने पर कॉपी-किताब को छूने के बाद हाथ सैनिटाइज किया जाए।
- बच्चों को मास्क और ग्लब्स लगाकर भेजें।
- बच्चों के साथ सैनिटाइजर भी भेजें।


26 May 2020

मंत्रिमंडल का खाका तैयार

मप्र में बहुप्रतिक्षित मंत्रीमंडल का गठन शीघ्र


भोपाल/सत्ता परिवर्तन के बाद लम्बे समय से मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थी,पार्टी स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार मंथन के बाद लगता हैं अब मंत्रिमंडल के गठन का खाका तैयार कर लिया गया हैं । इस मंत्रिमंडल में कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया गुट के विधायकों एवं भाजपा के निष्ठावान विधायकों में सामंजस्य बनाकर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया हैं ।सूत्रों की मानें तो लगभग 28 मंत्री शपथ लेंगें ।


शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है. जम्बो केबिनेट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे । सूत्रों के अनुसार जिन नामो पर अंतिम मोहर लग चुकी है वो इस प्रकार हैं - 


1.गोपाल भार्गव,
2.जगदीश देवड़ा, 
3.राज्यवर्धन सिंह,
4.महेंद्र सिंह सिसोदिया 
5.प्रद्युम्न सिंह तोमर, 
6.अरविंद भदौरिया, 
7.बृजेन्द्र प्रताप सिंह
8.उषा ठाकुर,  
9.गिरीश गौतम, 
10.शरदेंदु तिवारी या केदार शुक्ला
11.बिसाहुलाल सिंह, 
12.ओम सखलेचा या चेतन कश्यप
13.प्रेमशंकर वर्मा या जालम सिंह पटेल
14.प्रेम सिंह पटेल,
15.रमेश मेंदोला
16. रामखेलवन पटेल
17.यशोधरा राजे सिंधिया
18. एंदल सिंह कंसाना
19. हरदीप डंग
20.इमरती देवी
21.प्रभुराम  चौधरी
22. हरिशंकर खटीक या प्रदीप लारिया
23. अनिल जैन निमाड़ी
24. मोहन यादव
25. विश्वास सारंग या रामपाल सिंह
26. रणवीर जाटव
27. दिनेश राय मुनमुन
28. करण सिंह वर्मा
विधान सभा अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह नागौद
उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया या पंचूलाल प्रजापत


25 May 2020

कोई जनरल प्रमोशन नहीं

कॉलेजों की परीक्षा में कोई जनरल प्रमोशन नहीं


भोपाल।स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी ।बाकी परीक्षाएं कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद आयोजित की जाएंगी। किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा ।शैक्षणिक सत्र जुलाई के बाद शुरू हो जाएगा।
राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी सहमति ।अब उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही निर्देश जारी करेगा।
 
 तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षा 16 से 30 जून के बीच होगी फर्स्ट ईयर में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों  क शिक्षण सत्र अक्टूबर से प्रारंभ होगा प्रथम और द्वितीय वर्ष से द्वितीय और तृतीय वर्ष मैं जाने वाले विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर से प्रारंभ होगा


18 May 2020

10 वीं बोर्ड

10 वीं की परिक्षा के शेष पर्चे अब नहीं होंगे


शेष पर्चों के परिणाम में केवल पास लिखा जाएगा 


09 May 2020

कोरोना नए क्षैत्रों में

आर डी गार्डी के चिकित्सक सहित कोरोना महानंदा नगर,तेलीवाड़ा ,सांदीपनि नगर तक फैला


उज्जैन / आज के सुबह के हेल्थ बुलेटिन ने एक बार फिर शहर को दहशत में डाल दिया है, वजह साफ है कि कोरोना संक्रमित ओं की संख्या में तेजी से वृद्धि और वायरस का नए शहर में प्रवेश ।


आज पॉजिटिव आने वाली 16 रिपोर्टों में जहां जगदीश गली के एक ही परिवार के आठ अन्य सदस्यों सहित अब 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, वही आज आई रिपोर्ट में सांदीपनि नगर के एक ही परिवार के तीन सदस्य, महानंदा नगर का एक युवक, तेलीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति, के साथ-साथ बहादुरगंज में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,अभी तक चरक अस्पताल जिला चिकित्सालय और चैरिटेबल अस्पताल से ही कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए थे लेकिन अब इस लिस्ट में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है, जिस कॉलेज के डॉक्टर संक्रमित हो , वहा भर्ती मरीजों का हाल क्या होगा ? इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। आज की रिपोर्ट में दो मौत भी शामिल


हैं 




08 May 2020

कोरोना का कहर




कोरोना से हुई प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार की मौत





नई दिल्ली/ दुनिया में इस महामारी की चपेट में आने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से पत्रकार जगत के लिए बुरी खबर है


दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का निधन हो गया है. वे कोरोनावायरस (कोविड-19) पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पंकज की हालत ज्यादा खराब होने पर बुधवार को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.





वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु का कारण उन्हें सांस की बीमारी बताया है. कोरोना होने पर यह और बढ़ गई. सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. करीब 52 साल के पंकज कुलश्रेष्ठ दैनिक जागरण, मथुरा के जिला प्रभारी रह चुके थे और इन दिनों दैनिक जागरण, आगरा में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत थे.


 






06 May 2020

पूर्व जारी पास निरस्त


ई-पास

राज्य स्तर से नये दिशा-निर्देश जारी

 भोपाल/कोरोना महामारी के संबंध में स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न श्रेणी के ई-पास जारी करने के लिये पूर्व में दिये गये निर्देशों को विस्तारित करते हुये नये निर्देश जारी किये गये है। तद्नुसार अब मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों में वर्तमान में फंसे हुए हैं, वह मैप आई टी पोर्टल पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन कर सकेंगे। साथ ही  इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खंडवा एवं खरगोन जिले से अन्य जिलों के लिए मात्र मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु और विवाह के अतिरिक्त  ई-पास जारी नहीं किए जा रहे थे, इसमें भी शिथिलता प्रदान करते हुए अब इन जिलों से भी अन्य जिलों की भांति कलेक्टर द्वारा प्रदेश के अंदर अन्य जिले में यात्रा की अनुमति होगी ।
        इस संबंध में स्टेट कन्ट्रोल रूम के प्रभारी  और अपर मुख्य सचिव  श्री आई.सी.पी. केशरी ने आज आदेश जारी कर दिये है। इस आदेश के परिपालन में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के जिलों के सभी कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जारी निर्देशानुसार अब:- 
*मध्यप्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों में रूके हुये है वे भी कर सकेंगे आवेदन*
  अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों से प्रदेश के अन्य जिलों में आने की अनुमति नहीं थी, किंतु अब इस व्यवस्था को शिथिल करते हुए यह निर्देश दिए गए हैं कि मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों में वर्तमान में फंसे हुए हैं वह मैप आई टी पोर्टल पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन कर सकेंगे।  ऐसे ई-पास केवल एक बार अन्य राज्यों से मध्य प्रदेश में आने के लिए जारी किए जा सकेंगे। इस व्यवस्था का उपयोग बार-बार आवागमन में नहीं किया जा सकेगा।
*मध्य प्रदेश के निवासी को मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में यात्रा करने बाबत निर्देश*
 इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खंडवा एवं खरगोन जिले से अन्य जिलों के लिए मात्र मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यु और विवाह के अतिरिक्त ई-पास जारी नहीं किए जा रहे थे, इसमें भी शिथिलता प्रदान करते हुए अब इन जिलों से भी अन्य जिलों की भांति कलेक्टर द्वारा प्रदेश के अंदर अन्य जिले में यात्रा की अनुमति होगी। किंतु यह अनुमति मात्र एक बार ही दी जा सकेगी। जिससे इसका दुरुपयोग नहीं  किया जाए।
      प्रत्येक अनुमति का विवरण जिस जिले में या अनुमति दी जा रही है तथा जिस जिले के लिए दी जा रही है, की जानकारी मैप आई टी के पोर्टल पर संबंधित जिलों को दिखाई देती है।  जिसका उपयोग कर आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। तद्नुसार जिले में आने वाले नागरिकों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।        
      चिकित्सकीय परीक्षण करवाने के उपरांत संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अनिवार्य रूप से 14 दिवस के लिए संस्थागत क्वोरेंटाइन व असंदिग्ध पाए जाने पर होम क्वोरेंटाइन करवाया जाएगा। इन सभी यात्रियों को  आरोग्य सेतु तथा सार्थक एप डाउनलोड करवाया जायेगा।


05 May 2020

नवागत कलेक्टर नें किया हौसला अफजाई


 


सेवा का मौका मिला हैं,समर्पण भाव से करें सेवा 


संभागायुक्त की मौजूदगी में कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली उज्जैन 5 मई । नवागत कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज मेला कार्यालय में संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा की मौजूदगी में जिले के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवम चिकित्सा अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। कलेक्टर ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे स्वयम वायरस से सुरक्षित रखते हुए कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दें ।कलेक्टर ने कहा है कि हर व्यक्ति को जीवन में इस तरह की सेवा करने का मौका एक या दो बार मिलता है। इसलिए इस अवसर का लाभ लेते हुए जन सेवा करना चाहिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई एक-दो सप्ताह में समाप्त होने वाली नहीं है। यह लंबी चलेगी ।इसलिए इस लड़ाई को धैर्य के साथ लड़ना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि हमारा उद्देश्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसका उपचार करना व क्वारन्टीन करना है । साथ ही उसके सम्पर्क की ट्रेसिंग कर वायरस का फैलाव रोकना है । उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट क्षेत्र एवं अन्य स्थानों पर लॉक डाउन का भी गंभीरता से पालन किया जाना आवश्यक होगा। हमें कोरोना चैन तोड़ने में हम सफल होना हैं। कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों से अलग अलग ग्रुप में चर्चा करके कार्य को आगे बढ़ाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर से क्षितिज सिंघल , नगर निगम आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना , अतिरिक्त कलेक्टर श्री अभिषेक चौधरी , एडीएम श्री आरपी तिवारी ,अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर अपर कलेक्टर श्रीमती विदिशा मुखर्जी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।




 



 


29 April 2020

सधे हुए कलाकार नें ली विदा



 


बॉलीवुड एक्टर का अस्पताल में निधन


मुम्बई/बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। इरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा, मेरे प्रिय मित्र इरफान आप लड़े लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम। इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।



केन्द्र नें दिए नए दिशा-निर्देश



होम आइसोलेशन को लेकर नई एडवाइजरी जारी





नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने होम आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में रखने के बजाय होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी गई है ।








नई एडवाइजरी के प्रमुख बिन्दु





      • अगर डॉक्टर ने किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण की संख्या काफी कम बताई है, तो वह होम आइसोलेशन कर सकता है.

      • सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान मरीज परिवार के संपर्क में न आए. इसके लिए घर पर आइसोलेशन की सुविधाएं होनी चाहिए. साथ में रहने घर वालों के लिए भी अलग रहने की सुविधा होनी चाहिए.

      • कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले, साथ में रहने वाले व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के अनुसार हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन लेनी चाहिए.

      • 24 घंटे के लिए एक सहायक साथ में होना चाहिए, जो लगातार अस्पताल के संपर्क में रहे और मरीज की देखभाल करे.

      • मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और यह हर समय ब्लूटूथ और वाई-फाई के माध्यम से सक्रिय रहना चाहिए.

      • मरीज़ को लगातार अस्पताल और जिला के मेडिकल अधिकारी को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी.

      • रोगी सेल्फ क्वारंटाइन के लिए घर पर क्वारंटाइन नियमों का पालन करने के संबंध में एक घोषणा प्रपत्र भरकर देगा. व्यक्ति होम आइसोलेशन के लिए पात्र होगा.

      • जब सांस की तकलीफ, छाती में लगातार दर्द, होठ और चेहरा का नीला पड़ना, जब डॉक्टर मेडीकल ट्रीटमेंट की सलाह दे.

      • तब तक आइसोलेशन में रहना है, जब तक मेडिकल अधिकारी कोरोना फ्री न करार दे दे. तभी आइसोलेशन खत्म करें.




 









वर्क फ्राम होम हेतु नए निर्देश

वर्क फ्रॉम होम को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, IT-BPO कंपनियों के कर्मचारी 31 जुलाई तक करेंगे घर से काम



केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, IT-BPO कंपनियों के कर्मचारी करेंगे घर से काम



 





नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रियों से कहा कि निवेश को बढ़ावा देने वाली पहलों के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के सामने अपार संभावनाएं हैं और राज्यों को इसका फायदा उठाना चाहिए।


कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रसाद ने राज्यों के आईटी मंत्रियों के साथ वीडियो-कॉंफ्रेंस के माध्यम से बातचीत के दौरान यह बात कही।इस बातचीत के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि घर से काम करने की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में ढील दी गई है। ये छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक फिलहाल आईटी सेक्टर के 85 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं और आने वाले समय में वर्क फ्रॉम होम सामान्य प्रक्रिया हो जाएगी।




21 April 2020

एक ओर योद्धा का अवसान

 

 

नीलगंगा टी आई श्री पॉल, कर्तव्यपथ पर शहीद


उज्जैन/नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी (59) का इन्दौर में इलाज के दौरान कोरोना से मृत्यु हो गई । नीलगंगा थाना प्रभारी रहते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हुए यशवंत पाल आज सुबह 5:45 पर इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग हार गए ।
शहीद श्री यशवंत पाल (59वर्ष )  की दो बेटियां फाल्गुनी उम्र 22 और ईशा 20 साल है


दैनिक राघवकीर्ति और halachal.com परिवार की ओर से कर्तव्यपरायण वीर योद्धा श्री यशवंत पॉल को  सादर नमन,भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏



18 April 2020

सरकार का बड़ा ऐलान

 

 

कोरोना योद्धाओं की मौत पर‍

करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी

 


नई दिल्ली / केजरीवाल सरकार नें कोरोना योद्धाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के चलते मदद करने वाले पुलिस, सिविल डिफेंस, प्रधानाचार्य, शिक्षकों को अगर कोरोना हो जाता है और इसके बाद उनकी मृत्‍यु हो जाती है तो ऐसे में उनके परिवार वालों को दिल्‍ली सरकार अपनी तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी।


राजधानी में बढ़ते कोरोना के प्रभाव और खतरे के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी। दिल्ली में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1707 हो चुकी है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 42 हो गई है, तो 72 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मौतों की संख्या का बढ़ता आकड़ा दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा रहा है।



 


वसूली होगी शुरू




टोल प्लाजा पर फिर से टोल टैक्स वसूलना होगा शुरू


 








नई दिल्ली/सरकार ने कोरोना संकट से जनजीवन को धीरे धीरे सामान्य करने के मकसद से कई गतिविधियों में छूट दे दी है और कई गतिविधि सरकार ने शुरू करने की इजाजत दी है। अब टोल प्लाजा पर भी टैक्स वसूलने का काम फिर से शुरू हो जाएगा।

एनएचएआई ने अब निर्माण कार्य के साथ ही देश के तमाम टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लेने का फैसला किया है। सरकार ने आदेश जारी कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली की इजाजत दे दी है। जिसके बाद अब एनएचएआई 20 अप्रैल से फिर से टोल प्लाजा पर टोल वसूली का काम शुरू कर देगा।

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली अस्थाई तौर पर रोक दी गई थी जिससे कि आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन में कोई दिक्कत न हो।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे पत्र में कहा है कि, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों को राज्य के भीतर और दूसरे राज्यों में आवागमन के लिए जो छूट दी गयी थी। गृह मंत्रालय ने व्यावसायिक एवं निजी प्रतिष्ठानों के साथ निर्माण गतिविधियों सहित कई कामों को शुरू करने की इजाजत 20 अप्रैल से दे दी है।






  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...