Showing posts with label अध्यात्म. Show all posts
Showing posts with label अध्यात्म. Show all posts

21 March 2020

कोरोना बचाव


महामारी निवारण के लिए श्रीगणपति मंत्र का जप करें 


 



उज्जैन / आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए महागणपति आध्यात्मिक मिशन के प्रमुख एवं ज्योतिष आचार्य राघवकीर्ति गणेश ने जन जन से अपने घर में ही एकांतवास करते हुए सूर्योदय से सूर्यास्त तक श्रीगणपति के बारह नामों या किसी गणपति के मंत्र का जप करने का आह्वान किया । महामारी और घोर व्याधि से बचने और मुक्ति पाने के लिए श्रीगणपति मंत्र के जप और हवन का विधान ज्योतिष में दिया गया हैं । आचार्य राघवकीर्ति गणेश नें कहा कि लोक कल्याण के लिए श्रीगणपतिऽथर्वशीर्ष का पाठ,श्रीगणपति के मंत्रों का जप-हवन किया जाना चाहिए और गुड़ से बने पदार्थ भोजन में लें,बिना नमक का भोजन लें जिससे महामारी का प्रकोप शांत हो सके । जो जप नहीं कर सकते वें सूर्योदय से सूर्यास्त तक मौन रहकर जनकल्याण की प्रार्थना कर सकते हैं ।


18 November 2019

श्रीमहाकाल मंदिर में जेबकतरा धराया

उज्जैन/ महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव ने श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के सी.सी. टी.वी. कैमरे में निरीक्षण के दौरान सायं 5:30 बजे के आस-पास गणपति मंडपम की पहली लाईन में एक जेब कतरे को दर्शनार्थी की जेब में हाथ डालते हुए देखा। सुरक्षा अधिकारी द्वारा कैमरे के माध्‍यम से देखे जाने पर तुरंत सेट पर नंदीमंडपम में मौजूद गार्ड श्री हरिशंकर केदार को सूचना दी गई तथा त्‍वरित कार्यवाही करते हुए गार्ड ने उस व्‍यक्ति को पकडा और सुरक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्‍तुत किया।


 सुश्री रूबी यादव ने बताया कि, आरोपी से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम अंकित चौहान पिता केवल सिंह उम्र 20 वर्ष, नागिन नगर एयरपोर्ट रोड इन्‍दौर बताया जो श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन कर रहे खरगोन निवासी श्री अरविंद का पर्स चोरी कर रहा था। वहॉ उपस्थित गार्ड द्वारा दर्शनार्थी श्री अरविंद को पर्स वहीं लौटा दिया गया। आरोपी के विषय में पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही की गयी।


 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...