मप्र में बहुप्रतिक्षित मंत्रीमंडल का गठन शीघ्र
भोपाल/सत्ता परिवर्तन के बाद लम्बे समय से मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रही थी,पार्टी स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार मंथन के बाद लगता हैं अब मंत्रिमंडल के गठन का खाका तैयार कर लिया गया हैं । इस मंत्रिमंडल में कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया गुट के विधायकों एवं भाजपा के निष्ठावान विधायकों में सामंजस्य बनाकर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया हैं ।सूत्रों की मानें तो लगभग 28 मंत्री शपथ लेंगें ।
शिवराज मंत्रिमंडल के अगले सप्ताह होने वाले विस्तार की तैयारी अंतिम दौर में है. जम्बो केबिनेट में कुल मुख्यमंत्री सहित 34 मंत्री होंगे । सूत्रों के अनुसार जिन नामो पर अंतिम मोहर लग चुकी है वो इस प्रकार हैं -
1.गोपाल भार्गव,
2.जगदीश देवड़ा,
3.राज्यवर्धन सिंह,
4.महेंद्र सिंह सिसोदिया
5.प्रद्युम्न सिंह तोमर,
6.अरविंद भदौरिया,
7.बृजेन्द्र प्रताप सिंह
8.उषा ठाकुर,
9.गिरीश गौतम,
10.शरदेंदु तिवारी या केदार शुक्ला
11.बिसाहुलाल सिंह,
12.ओम सखलेचा या चेतन कश्यप
13.प्रेमशंकर वर्मा या जालम सिंह पटेल
14.प्रेम सिंह पटेल,
15.रमेश मेंदोला
16. रामखेलवन पटेल
17.यशोधरा राजे सिंधिया
18. एंदल सिंह कंसाना
19. हरदीप डंग
20.इमरती देवी
21.प्रभुराम चौधरी
22. हरिशंकर खटीक या प्रदीप लारिया
23. अनिल जैन निमाड़ी
24. मोहन यादव
25. विश्वास सारंग या रामपाल सिंह
26. रणवीर जाटव
27. दिनेश राय मुनमुन
28. करण सिंह वर्मा
विधान सभा अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह नागौद
उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया या पंचूलाल प्रजापत