18 April 2020

सरकार का बड़ा ऐलान

 

 

कोरोना योद्धाओं की मौत पर‍

करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी

 


नई दिल्ली / केजरीवाल सरकार नें कोरोना योद्धाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के चलते मदद करने वाले पुलिस, सिविल डिफेंस, प्रधानाचार्य, शिक्षकों को अगर कोरोना हो जाता है और इसके बाद उनकी मृत्‍यु हो जाती है तो ऐसे में उनके परिवार वालों को दिल्‍ली सरकार अपनी तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी।


राजधानी में बढ़ते कोरोना के प्रभाव और खतरे के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी। दिल्ली में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1707 हो चुकी है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 42 हो गई है, तो 72 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मौतों की संख्या का बढ़ता आकड़ा दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा रहा है।



 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...