Showing posts with label मुख्य पृष्ठ. Show all posts
Showing posts with label मुख्य पृष्ठ. Show all posts

23 July 2020

शहीद की पत्नि को नौकरी



शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सरकार ने बनाया डिप्टी कलेक्टर






 







दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्‍नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्‍टर के पद पर नियुक्त कर दिया है।


तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संतोषी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र  दिया। मुख्‍यमंत्री ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि संतोषी की नियुक्ति हैदराबाद या आसपास के इलाकों में ही की जाए। 22 जून को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया था कि तेलंगाना सरकार की तरफ से कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि, एक रेजिडेंशियल प्लॉट और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।







गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार ने देश के वीर सपूत के सम्मान में खजाना खोल दिया था। सरकार ने ऐलान किया था कि शहीद संतोष बाबू की पत्नी को सरकार प्रथम श्रेणी अधिकारी की नौकरी देगी। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संतोषी की नियुक्ति के दौरान साफ़ निर्देश दिया कि वे जहां चाहेंगी, उन्हें उस डिपार्टमेंट में पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल  संतोष बाबू की पत्नी अपनी आठ साल की बेटी और तीन साल के बेटे के साथ दिल्ली में रहती है


























 







































09 June 2020

बड़ी खबर

ज्योतिरादित्य सिंधिया और मॉं माधवी राजे बीमार


मैक्स अस्पताल में भर्ती



नई दिल्ली / बीजेपी नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया बीमार हो गए है. दोनों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के कोविड-19 साकेत मैक्‍स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां इलाज चल रहा है









भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे. इसके बाद वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ग्वालियर में उनके क्षेत्र में समर्थक उनके आने की प्रतीक्षा में थे. लेकिन उससे पहले ही वे बीमार हो गए ।







बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे. उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. एक दिन पहले ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी कोरोना की भी जांच  की गई रिपोर्ट आना बाकि हैं 





08 June 2020

बड़ी खबर

मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत,कराएंगे कोरोना टेस्ट



नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें रविवार से बुखार आ रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को बुखार के साथ गले में खराश की शिकायत के बाद रविवार दोपहर से अपनी तमाम बैठकें स्थगित कर दी थी. वहीं खुद को दूसरे से अलग (आइसोलेशन) कर लिया है. उनकी तकलीफ को देखते हुए कोरोना की आशंका हो रही है. जिसकी पुष्टि के लिए कोरोना जांच कराने की तैयारी हो रही है.दिल्ली के मुख्यमंत्री को अंतिम बार रविवार को शाम को ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान देखा गया था. रविवार को उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में दिल्ली की तमाम निजी और सरकारी अस्पतालों को दिल्ली के रहवासियों के लिए खासतौर से रखे जाने की घोषणा की थी. उल्लेखनीय हैं कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 28 हजार 936 प्रकरण सामने आए हैं. वहीं 812 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.


05 June 2020

जयंती विशेष

ऐसी वाणी बोलिए,मन का आपा खोए ।


औरन को शीतल करें,आपहीं शीतल होए ।।


धार्मिक एकता के प्रतीक थे संत कबीर



संत कबीर दास मध्यकाल के महान कवि थे। प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन उनकी जयंती मनाई जाती है। इस बार यह तिथि 5 जून को है। माना जाता है कि संवत 1455 की इस पूर्णिमा को उनका जन्म हुआ था। भक्ति काल के उस दौर में कबीरदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार में लगा दिया था। कबीरपंथी इन्हें एक अलौकिक अवतारी पुरुष मानते हैं। कबीर उनके आराध्य हैं। माना जाता है कि कबीर दास जी का जन्म सन् 1398 ई के आसपास लहरतारा ताल, काशी के समक्ष हुआ था। उनके जन्म के विषय में भी अलग-अलग मत हैं। कुछ लोग उन्हें हिन्दू मानते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके जन्म को लेकर ऐसा भी वर्णन है कि वे रामानंद स्वामी के आशीर्वाद से काशी की एक ब्राह्मणी के गर्भ से जन्मे थे, जो एक विधवा थी।  कबीरदास जी की मां को भूल से रामानंद स्वामी ने पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे दिया था। वहीं एक अन्य मतानुसार यह भी कहा जाता है कि कबीर जन्म से ही मुसलमान थे और बाद में उन्हें अपने गुरु रामानंद से हिन्दू धर्म का ज्ञान प्राप्त हुआ। कबीरदास जी देशाटन करते थे और सदैव साधु-संतों की संगति में रहते थे। 


निर्गुण ब्रह्म को मानने वाले थे कबीर
कबीर दास निर्गुण ब्रह्म के उपासक थे। वे एक ही ईश्वर को मानते थे। वे अंध विश्वास, धर्म व पूजा के नाम पर होने वाले आडंबरों के विरोधी थे। उन्होंने ब्रह्म के लिए राम, हरि आदि शब्दों का प्रयोग किया है। उनके अनुसार ब्रह्म को अन्य नामों से भी जाना जाता है। समाज को उन्होंने उन्होंने ज्ञान का मार्ग दिखाया जिसमें गुरु का महत्त्व सर्वोपरि है। कबीर स्वच्छंद विचारक थे। उन्होंने लोगों को समझाने के लिए अपनी कृति सबद, साखी और रमैनी में सरल और लोक भाषा का प्रयोग किया है।


कबीरदास ने अपना पूरा जीवन काशी में बिताया। लेकिन अपने जीवन के अंतिम समय में वे काशी को छोड़कर मगहर चले गए। कहा जाता है कि 1518 के आसपास, मगहर में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके दोहे आज भी लोगों के मुख से सुनने को मिलते हैं।


29 April 2020

केन्द्र नें दिए नए दिशा-निर्देश



होम आइसोलेशन को लेकर नई एडवाइजरी जारी





नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने होम आइसोलेशन को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. जिसमें बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में रखने के बजाय होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी गई है ।








नई एडवाइजरी के प्रमुख बिन्दु





      • अगर डॉक्टर ने किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण की संख्या काफी कम बताई है, तो वह होम आइसोलेशन कर सकता है.

      • सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान मरीज परिवार के संपर्क में न आए. इसके लिए घर पर आइसोलेशन की सुविधाएं होनी चाहिए. साथ में रहने घर वालों के लिए भी अलग रहने की सुविधा होनी चाहिए.

      • कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले, साथ में रहने वाले व्यक्ति को डॉक्टर की सलाह के अनुसार हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन लेनी चाहिए.

      • 24 घंटे के लिए एक सहायक साथ में होना चाहिए, जो लगातार अस्पताल के संपर्क में रहे और मरीज की देखभाल करे.

      • मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें और यह हर समय ब्लूटूथ और वाई-फाई के माध्यम से सक्रिय रहना चाहिए.

      • मरीज़ को लगातार अस्पताल और जिला के मेडिकल अधिकारी को अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी.

      • रोगी सेल्फ क्वारंटाइन के लिए घर पर क्वारंटाइन नियमों का पालन करने के संबंध में एक घोषणा प्रपत्र भरकर देगा. व्यक्ति होम आइसोलेशन के लिए पात्र होगा.

      • जब सांस की तकलीफ, छाती में लगातार दर्द, होठ और चेहरा का नीला पड़ना, जब डॉक्टर मेडीकल ट्रीटमेंट की सलाह दे.

      • तब तक आइसोलेशन में रहना है, जब तक मेडिकल अधिकारी कोरोना फ्री न करार दे दे. तभी आइसोलेशन खत्म करें.




 









14 April 2020

सरकार का बड़ा फैसला

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले


सिनेमाघर, मॉल 3 मई तक बंद



भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार की ओर से 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. शिवराज सरकार निर्णय लिया है कि प्रदेश में 20 अप्रैल तक शराब दुकानें नहीं खुलेंगी. 20 अप्रैल के बाद शराब दुकान खोलने पर विचार किया जाएगा. इसके साथ सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 3 मई तक मॉल और सिनेमाघर भी बंद रहेंगे | मध्यप्रदेश सरकार में उप सचिव एसडी रिछारिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 20 अप्रैल तक शराब दुकानें बंद रहेगी. इसके साथ भांग की दुकानें भी बंद रखने आदेश दिए गए हैं. 20 अप्रैल के बाद आगे दुकान खोलने पर विचार होगा. वहीं उन्होंने अपने आदेश में 3 मई तक सिनेमाघर और मॉल को बंद रखने को कहा है | आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-5 राज्यों में शामिल है. मध्यप्रदेश बहुत तेजी संक्रमण फैला है. खास तौर पर इंदौर और भोपाल शहर खासे प्रभावित हैं. लिहाजा सरकार किसी तरह से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. मध्यप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7 सौ के करीब पहुँच गई है.


 


 


 


27 March 2020

कोरोना से बचाव

ये पीने से भी कोरोना का खतरा टलेगा


जानकारों का कहना हैं कि कोरोना माहामारी बीमारी जब किसी को आती है तो उसका गला 5 दिनों तक दुखने लगता है ऐसे में यदि हमारा गला गरम रहेगा गीला रहेगा तो ये बीमारी गले से दूर भाग जाएगी, इसलिए आप हो सके तो दिन में 2 या 4 बार गरम चीज पीने के लिए घर मे बोलते रहे, जैसे बेसन कढ़ी, सूप, गरम चाय, दूध, गरम दाल का पानी आदि गरम गरम पेय पदार्थ ले ताकि आपका गला गरम रहे और ये बीमारी आप तक ना पहुँच पाए।।


 



27 January 2020

 


मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किया ध्वजारोहण


आकर्षक परेड के साथ हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम



इंदौर/ मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में आज देशभक्ति के जोश और जुनून के वातावरण के बीच गर्मजोशी के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। सम्पूर्ण गरिमा, हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को सम्बोधित  किया।


अभूतपूर्व उत्साह के बीच 17 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड


गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था।  समारोह में 17 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव तथा डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र भी थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया। समारोह में 17 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इनमें एसटीएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वी बटालियन, क्यूआरएफ, पुलिस बल पुरूष, पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, यातायात पुलिस, एनसीसी वन एमपी, एनसीसी एयर विंग, सीनियर गर्ल्स एनसीसी, जूनियर गर्ल्स एनसीसी, स्काउट गाइड गर्ल्स, स्काउट ब्वायज, एसपीसी आदि दल शामिल थे। बीएसएफ, फर्स्ट बटालियन और जिला पुलिस बल के  बैण्ड की सुमधुर धुन पर कदम से कदम मिलाकर आकर्षक मार्चपास्ट किया गया । परेड का नेतृत्व आईपीएस श्री आदित्य मिश्रा ने किया । उनके सहयोगी डीएसपी श्री कमल सिंह चौहान थे।


देश भक्ति तथा संस्कृति पर आधारित प्रस्तुत किये गये मनमोहक कार्यक्रम


समारोह में विद्यार्थियों तथा नवआरक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इनमें अहिल्या आश्रम स्कूल और खालसा महाविद्यालय के  विद्यार्थियों ने रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुत किये। महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की बालिकाओं ने समूह गीत की प्रस्तुति दी। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के नवआरक्षकों ने रिदमिक योगा और साइलेंट ड्रिल के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक बच्चों द्वारा सामूहिक व्यायाम पीटी का प्रदर्शन किया गया। शासकीय योजनाओं व गतिविधियों पर आधारित विभागीय झाकिंयां भी निकाली गई। स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय तथा गणतंत्र दिवस अमर रहे का जयघोष किया।


नयनाभिराम झांकियां निकाली


समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा बनायी गयी आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी दर्शकों का मन मोह रहा था। समारोह में कृषि विभाग द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना, उद्यानिकी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना एवं जलशक्ति अभियान, शिक्षा विभाग द्वारा 100 कलाम योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा डॉ.अम्बेडकर एवं महात्मा गांधी के संदेश, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत, जेल विभाग द्वारा योग और ध्यान, वन विभाग द्वारा हरित इंदौर, जिला पंचायत द्वारा गौशाला, राजस्व विभाग द्वारा शून्य शक्ति अभियान और आपकी सरकार आपके द्वार सहित उद्योग केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, इंदौर विकास प्राधिकरण, एकेवीएन, नगर निगम, यातायात पुलिस तथा पर्यटन विभाग ने अपनी विभागीय योजनाओं और कार्यों पर आधारित झाँकिया निकाली। समारोह में विभिन्न विभागों में शासकीय कार्य के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। समारोह में विधायकगण श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल पटेल तथा श्री महेन्द्र हार्डिया, सांसद श्री शंकर लालवानी, श्री नरेन्द्र सलूजा, श्रीमती शोभा ओझा, इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोती सिंह पटेल, श्री विनय बाकलीवाल, श्री सदाशिव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी, आईजी श्री विवेक शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।


adperfect


03 December 2019

एसपीजी अमेंडमेंट बिल

कांग्रेस के वॉकआउट के बीच एसपीजी अमेंडमेंट बिल राज्यसभा में पास


नई दिल्ली/एजेंसी। लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी पहले ही समीक्षा करके उन्हें शाह एसपीजी अमेंडमेंट बिल को मंजूरी दे दी है। बिल पर चर्चा सीआरपीएफ जेड प्लस सुरक्षा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों दी गई जो एएसएल और और आशंकाओं का चुन-चुनकर जवाब दिया और पूछा कि ऐंबुलेंस के साथ है। यह 24 एसपीजी सुरक्षा की ही जिद क्यों। उन्होंने कहा कि एसपीजी घंटे है। यह देश में किसी व्यक्ति का इस्तेमाल स्टेटस सिंबल के लिए नहीं हो सकता। शाह ने को दी गई सर्वोच्च सुरक्षा है। कहा कि गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई नहीं गई है बल्कि असल में पिछले चारों परिवर्तन बदली गई है। इस दौरान उन्होंने केरल में बीजेपी और एक परिवार को ध्यान में आरएसएस कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या को लेकर रखकर किए गए थे।' सभी कॉमेंट्स देखेंअपना कॉमेंट लिखेंगृह मंत्री अमित आम आदमी को खतरा हो। राम शाह ने कहा, 'बिल पढ़ने के बाद भी सदस्यों में कुछ भ्रांति मंदिर आंदोलन के वक्त अशोक सिंघल को तत्कालीन गृह मंत्री ने कहा कि गांधी परिवार की सुरक्षा में जो जवान , जनता में भी है, मीडिया में भी है। कुछ लोग कह रहे हैं प्रधानमंत्री से भी ज्यादा खतरा था लेकिन उन्हें एसपीजी नहीं तैनात हैं वे कभी एसपीजी में भी रह चुके हैं, इसलिए सुरक्षा कि इस बिल को एक परिवार को ध्यान में रखकर लाया गया मिली। एसपीजी प्रधानमंत्री के लिए बनी है।' उन्होंने आगे से समझौता के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा, 'एसपीजी में । गांधी परिवार के 3 सदस्यों को ध्यान में रखकर लाया गया कहा, 'अब कोई प्रधानमंत्री नहीं रहता है तो बाद में भी उसे 33 प्रतिशत बीएसएफ से, 33 से 34 प्रतिशत सीआरपीएफ । ऐसा नहीं है। इस बिल और गांधी परिवार की एसपीजी एसपीजी सुरक्षा मिलेगी, ऐसा नहीं चलता। नरेंद्र मोदी इस देश से, 17 प्रतिशत सीआईएसएफ से, आईटीबीपी से 9 प्रतिशत सुरक्षा के बीच कोई संबंध नहीं है।' के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें ही एसपीजी सुरक्षा मिलेगी। जहां तक और अन्य राज्यों की पुलिस से 1 प्रतिशत जवान हैं। 5 साल गांधी परिवार पर स्टेटस सिंबल के लिए एसपीजी सुरक्षा खतरे की बात है तो गांधी परिवार ही क्यों, गांधी परिवार समेत बाद इन्हें इनके संगठन में वापस भेज दिया जाता है। 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...