Showing posts with label देश-विदेश. Show all posts
Showing posts with label देश-विदेश. Show all posts

23 July 2020

गुजरात सरकार का पालक हित फैसला

जब तक स्कूल नहीं खुलते,फीस नहीं देनी होगी



गुजरात/ देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद है। कोरोना का कहर अभी भी लगातार बढ़ता जा रहा है और ये संक्रमण


रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बच्चों की लगाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज, फीस का भी लगातार विरोध हो रहा है।ऐसे में गुजरात सरकार स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुजरात सरकार ने नोतिफ़िकतिओन जारी किया है। सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक जब तक स्कूल शुरू नहीं होते, तब तक स्कूल अभिभावकों से फीस नहीं ले सकते हैं।अगर स्कूल की ओर से फीस के लिए दबाव बनाया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी उन पर एक्शन लेंगे। जिन अभिभावकों ने बच्चों की स्कूल फीस जमा करवा दी है, उन्हें स्कूल खुलने के बाद फीस वापस दी जाए या अगले महीने की मानी जाएगी। हालांकि गुजरात सरकार के इस फैसले के विरोध में गुजरात के प्राइवेट स्कूल उतर आए हैं। गुजरात के प्राइवेट स्कूल मंडल ने अब से ऑनलाइन क्लास देने से इनकार कर दिया है।


दरअसल, कोरोना वायरस के कारण फिलहाल स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूल शुरू न होने के बावजूद कई स्कूल अभिभावकों से फीस वसूल कर रहे थे। इस मामले में पीआईएल दाखिल की गई थी। पीआईएल के बाद गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार को आदेश दिया गया था। जिसके बाद गुजरात सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है।


09 June 2020

DGP का सख्त लहजा



उरला टीआई की मारपीट करते वायरल हुए वीडियो के बाद डीजीपी ने जारी किया आदेश


दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगें दंडित


 






रायपुर/बात छत्तीसगढ़ की हैं । डीजीपी डी एम अवस्थी ने प्रदेश के सभी आईजी-एसपी को सख्त निर्देश जारी करते हुए सख्त लहजे  में कहा है कि आम नागरिकों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर नियंत्रण किया जाए. यदि कोई पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार करता है, तो उसे सीधे निलंबित करते हुए उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए.


श्री अवस्थी  ने यह निर्देश राजधानी रायपुर के उरला थाने के टीआई द्वारा एक आम आदमी की पिटाई करने के उस वीडियो के बाद दिए हैं, जिसकी वजह से देशभर में छत्तीसगढ़ पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना को अमानवीय करार दिया था.


डीजीपी डी एम अवस्थी ने आईजी-एसपी को कड़ा पत्र जारी करते हुए लिखा है कि पूर्व में भी कई बार यह निर्देश जारी किए गए हैं कि आम नागरिकों से पुलिस का व्यवहार सम्मानपूर्वक एवं सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए. हाल ही में कुछ घटनाएं प्रकाश में आई है, जिनमें पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा आम जनता से दुर्व्यवहार एवं जबरन मारपीट की गई है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामलों की वजह से विभाग में लंबे समय से मेहनत कर रहे ईमानदार और अनुशासित पुलिसकर्मियों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और पुलिस की नकारात्मक छवि जनता के सामने आती है.





श्री अवस्थी  ने सख्त लहजे में कहा है कि हाल ही में घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच कर तत्काल कड़ी कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए.






 









04 June 2020

घुस कांड

तहसीलदार रिश्वत लेते पकड़ाई


 



 


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक जमीन विवाद के मामले में महिला तहसीलदार रश्मि रेखा प्रधान के डेटा इंट्री ऑपरेटर धनेश्वर साव के माध्यम से ये रिश्वत ली थी । बता दें कि उक्त महिला तहसीलदार वर्तमान में बलिंता में पदस्थ है. इस मामले में विजिलेंस की टीम ने तहसीलदार और उसके डेटा इंट्री ऑपरेटर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.




 




08 May 2020

कोरोना का कहर




कोरोना से हुई प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार की मौत





नई दिल्ली/ दुनिया में इस महामारी की चपेट में आने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा से पत्रकार जगत के लिए बुरी खबर है


दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ का निधन हो गया है. वे कोरोनावायरस (कोविड-19) पॉजिटिव होने के बाद उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पंकज की हालत ज्यादा खराब होने पर बुधवार को उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.





वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पंकज कुलश्रेष्ठ की मृत्यु का कारण उन्हें सांस की बीमारी बताया है. कोरोना होने पर यह और बढ़ गई. सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. करीब 52 साल के पंकज कुलश्रेष्ठ दैनिक जागरण, मथुरा के जिला प्रभारी रह चुके थे और इन दिनों दैनिक जागरण, आगरा में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत थे.


 






29 April 2020

सधे हुए कलाकार नें ली विदा



 


बॉलीवुड एक्टर का अस्पताल में निधन


मुम्बई/बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इरफान खान की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उन्हें कोलन इंफेक्शन की वजह से भर्ती कराया गया था। इरफान खान की मौत की खबर ट्विटर पर फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने शेयर की। उन्होंने लिखा, मेरे प्रिय मित्र इरफान आप लड़े लड़े और लड़े। मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे। शांति और ओम शांति। इरफान खान को सलाम। इससे पहले इरफान के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया था कि हां यह सही है कि इरफान खान को कोलोन इन्फेक्शन के कारण मुंबई स्थित कोकिलाबेन (अस्पताल) के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम अपडेट देते रहेंगे। वह डॉक्टर के निरीक्षण में है। उनकी ताकत और साहस ने उन्हें अब तक लड़ाई लड़ने में मदद की है और हमें पूरा विश्वास है कि जबरदस्त इच्छाशक्ति और अपने सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के चलते वह पूर्ण रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे।अटेंशन में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में इरफान की मां का निधन हुआ है। अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली। हालांकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच इरफान मां के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही अपनी ओर से प्रार्थना की थी।



वर्क फ्राम होम हेतु नए निर्देश

वर्क फ्रॉम होम को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, IT-BPO कंपनियों के कर्मचारी 31 जुलाई तक करेंगे घर से काम



केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, IT-BPO कंपनियों के कर्मचारी करेंगे घर से काम



 





नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रियों से कहा कि निवेश को बढ़ावा देने वाली पहलों के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के क्षेत्र में भारत के सामने अपार संभावनाएं हैं और राज्यों को इसका फायदा उठाना चाहिए।


कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रसाद ने राज्यों के आईटी मंत्रियों के साथ वीडियो-कॉंफ्रेंस के माध्यम से बातचीत के दौरान यह बात कही।इस बातचीत के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि घर से काम करने की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी के नियमों में ढील दी गई है। ये छूट 30 अप्रैल को खत्म होने वाली थी, जिसे अब 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक फिलहाल आईटी सेक्टर के 85 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं और आने वाले समय में वर्क फ्रॉम होम सामान्य प्रक्रिया हो जाएगी।




18 April 2020

सरकार का बड़ा ऐलान

 

 

कोरोना योद्धाओं की मौत पर‍

करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी

 


नई दिल्ली / केजरीवाल सरकार नें कोरोना योद्धाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर कोरोना के चलते मदद करने वाले पुलिस, सिविल डिफेंस, प्रधानाचार्य, शिक्षकों को अगर कोरोना हो जाता है और इसके बाद उनकी मृत्‍यु हो जाती है तो ऐसे में उनके परिवार वालों को दिल्‍ली सरकार अपनी तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी।


राजधानी में बढ़ते कोरोना के प्रभाव और खतरे के मद्देनजर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी। दिल्ली में शुक्रवार को 67 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1707 हो चुकी है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 42 हो गई है, तो 72 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मौतों की संख्या का बढ़ता आकड़ा दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा रहा है।



 


वसूली होगी शुरू




टोल प्लाजा पर फिर से टोल टैक्स वसूलना होगा शुरू


 








नई दिल्ली/सरकार ने कोरोना संकट से जनजीवन को धीरे धीरे सामान्य करने के मकसद से कई गतिविधियों में छूट दे दी है और कई गतिविधि सरकार ने शुरू करने की इजाजत दी है। अब टोल प्लाजा पर भी टैक्स वसूलने का काम फिर से शुरू हो जाएगा।

एनएचएआई ने अब निर्माण कार्य के साथ ही देश के तमाम टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लेने का फैसला किया है। सरकार ने आदेश जारी कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली की इजाजत दे दी है। जिसके बाद अब एनएचएआई 20 अप्रैल से फिर से टोल प्लाजा पर टोल वसूली का काम शुरू कर देगा।

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली अस्थाई तौर पर रोक दी गई थी जिससे कि आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन में कोई दिक्कत न हो।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे पत्र में कहा है कि, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों को राज्य के भीतर और दूसरे राज्यों में आवागमन के लिए जो छूट दी गयी थी। गृह मंत्रालय ने व्यावसायिक एवं निजी प्रतिष्ठानों के साथ निर्माण गतिविधियों सहित कई कामों को शुरू करने की इजाजत 20 अप्रैल से दे दी है।






15 April 2020

कड़े निर्देश

विवाह और अंतिम संस्कार


को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी


 



नई दिल्ली/ भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसमें शादी और अंतिम संस्कार को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, निर्देशों के मुताबिक 20 से अधिक लोग शामिल होने पर 1 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है
शादी या अंतिम संस्कार जैसे मौकों पर प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा। अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। शराब, गुटखा और तंबाकू उत्पाद की बिक्री और इसे खाकर थूकने पर भी प्रतिबंध रहेगा। शादी में भीड़ जुटाई या धार्मिक आयोजन किए तो एक साल की सजा और यदि इन समारोहों में किसी की जान का नुकसान हुआ तो 2 साल की सजा हो सकती है।कोरोना वायरस के चलते देश में तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन के बाद सरकार ने बुधवार को नए दिशा निर्देश जारी कर दिए। यह दिशा निर्देश तीन मई तक के लिए जारी किए गए हैं, जब तक लॉकडाउन चलेगा।


संशोधित दिशा निर्देशों के अनुसार, हवाई, रेल और सड़क मार्ग से यात्रा करना, शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थानों का संचालन, औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां, सिनेमा हॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर रोक लागू रहेगी। सरकार ने कहा है कि चूंकि, लॉकडाउन-2 के दौरान सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग आदि बंद रहेंगे तो ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा दी जा सकती है। सभी सामाजिक, राजनीतिक और अन्य आयोजनों पर भी रोक जारी रहेगी। इसके अलावा जब तक देश में लॉकडाउन लागू है, तब तक सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद रखा जाएगा।


12 April 2020

Earthquake in Delhi

दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके



नई दिल्‍ली/ दिल्‍ली-एनसीआर में रविवार की शाम को भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए। रविवार की शाम को यह भूकंप करीब पांच बजकर 46 मिनट पर यह भूंकप के झटके महसूस किए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह भूंकप के झटके 4.1 आया था।


इससे पहले दिसंबर 2019 को भी दिल्‍ली एनसीआर में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार कहीं किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि भूकंप के झटके के बाद लोग डर और भय से घरों से बाहर निकल गए। 


 


 


05 April 2020

कोरोना कैसे होगा खत्म ?


 


कोरोना फोबिया को मिटाएं


1):-. *क्या कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है?*
*उत्तर:-*
नहीं! कोरोना वायरस एक निर्जीव कण है जिस पर *चर्बी की सुरक्षा-परत* चढ़ी हुई होती है। *यह कोई ज़िन्दा चीज़ नहीं है, इसलिये इसे मारा नहीं जा सकता* बल्कि यह ख़ुद ही रेज़ा-रेज़ा (कण-कण) होकर ख़त्म होता है।


*प्रश्न( 02):-. कोरोना वायरस के विघटन (रेज़ा-रेज़ा होकर ख़त्म होने) में कितना समय लगता है?*
*उत्तर:-*
कोरोना वायरस के विघटन की मुद्दत का दारोमदार, *इसके आसपास कितनी गर्मी या नमी है? या जहाँ ये मौजूद है, उस जगह की परिस्थितियां क्या हैं?* इत्यादि बातों पर निर्भर करता है।


*प्रश्न(03):-. इसे कण-कण में कैसे विघटित किया जा सकता है?*
*उत्तर:-*
कोरोना वायरस बहुत कमज़ोर होता है। *इसके ऊपर चढ़ी चर्बी की सुरक्षा-परत फाड़ देने से यह ख़त्म हो जाता है।* ऐसा करने के लिये साबुन या डिटर्जेंट के झाग सबसे ज़्यादा प्रभावी होते हैं। *20 सेकंड या उससे ज़्यादा देर तक साबुन/डिटर्जेंट लगाकर हाथों को रगड़ने से इसकी सुरक्षा-परत फट जाती है* और ये नष्ट हो जाता है। इसलिये अपने शरीर के खुले अंगों को बार-बार साबुन व पानी से धोना चाहिये, ख़ास तौर से उस वक़्त जब आप बाहर से घर में आए हों।


*प्रश्न(04):- क्या गरम पानी के इस्तेमाल से इसे ख़त्म किया जा सकता है?*
*उत्तर:-*
हाँ! गर्मी चर्बी को जल्दी पिघला देती है। इसके लिये कम से कम 25 डिग्री गर्म (गुनगुने से थोड़ा तेज़) पानी से शरीर के अंगों और कपड़ों को धोना चाहिये। छींकते या खाँसते वक़्त इस्तेमाल किये जाने वाले रुमाल को 25 डिग्री या इससे ज़्यादा गर्म पानी से धोना चाहिये। सब्ज़ियों को भी पकाने से पहले 25 डिग्री तक के पानी में डालकर धोना चाहिये।( *NNI*)


*प्रश्न(05):- क्या एल्कोहल मिले पानी (सैनीटाइजर) से कोरोना वायरस की सुरक्षा-परत को तोड़ा जा सकता है?*
*उत्तर:-*
हाँ! लेकिन उस सैनीटाइजर में एल्कोहल की मात्रा 65 पर्सेंट से ज़्यादा होनी चाहिये तभी यह उस पर चढ़ी सुरक्षा-परत को पिघला सकता है, वर्ना नहीं।


*प्रश्न(06):-क्या ब्लीचिंग केमिकल युक्त पानी से भी इसकी सुरक्षा-परत तोड़ी जा सकती है?*
*उत्तर:-*
हाँ! लेकिन इसके लिये *पानी में ब्लीच की मात्रा 20% होनी चाहिये।* ब्लीच में मौजूद क्लोरीन व अन्य केमिकल कोरोना वायरस की सुरक्षा-परत को तोड़ देते हैं। *इस ब्लीचिंग-युक्त पानी का उन सभी जगहों पर स्प्रे करना चाहिये जहाँ-जहाँ हमारे हाथ लगते हैं।* टीवी के रिमोट, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन को भी ब्लीचिंग-युक्त पानी में भिगोकर निचोड़े गये कपड़े से साफ़ करना चाहिये।


*प्रश्न(07):-क्या कीटाणुनाशक दवाओं के द्वारा कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है?*
*उत्तर:-*
नहीं! कीटाणु सजीव होते हैं इसलिये उनको *एंटीबायोटिक* यानी कीटाणुनाशक दवाओं से ख़त्म किया जा सकता है लेकिन *वायरस निर्जीव कण होते हैं, इन पर एंटीबायोटिक दवाओं का कोई असर नहीं होता।* यानी कोरोना वायरस को एंटीबायोटिक दवाओं से ख़त्म नहीं किया जा सकता।


*प्रश्न(08):-कोरोना वायरस किस जगह पर कितनी देर तक बाक़ी रहता है?*


*उत्तर:-*
*० कपड़ों पर :* तीन घण्टे तक
*० तांबा पर :* चार घण्टे तक
*० कार्डबोर्ड पर :* चौबीस घण्टे तक
*० अन्य धातुओं पर :* 42 घण्टे तक
*० प्लास्टिक पर :* 72 घण्टे तक


*इस समयावधि के बाद कोरोना वायरस ख़ुद-ब-ख़ुद विघटित हो जाता है। लेकिन इस समयावधि के दौरान किसी इंसान ने उन संक्रमित चीज़ों को हाथ लगाया और अपने हाथों को अच्छी तरह धोये बिना नाक, आँख या मुंह को छू लिया तो वायरस शरीर में दाख़िल हो जाएगा और एक्टिव हो जाएगा।(NNI)*


*प्रश्न(09):-क्या कोरोना वायरस हवा में मौजूद हो सकता है? अगर हाँ तो ये कितनी देर तक विघटित हुए बिना रह सकता है?*
*उत्तर:-*
जिन चीज़ों का सवाल न. 08 में ज़िक्र किया गया है उनको हवा में हिलाने या झाड़ने से कोरोना वायरस हवा में फैल सकता है। कोरोना वायरस हवा में तीन घण्टे तक रह सकता है, उसके बाद ये ख़ुद-ब-ख़ुद विघटित हो जाता है।


*प्रश्न(10):-किस तरह का माहौल कोरोना वायरस के लिये फायदेमंद है और किस तरह के माहौल में वो जल्दी विघटित होता है?*
*उत्तर:-*
कोरोना वायरस क़ुदरती ठण्डक या एसी की ठण्डक में मज़बूत होता है। इसी तरह अंधेरे और नमी (Moisture) वाली जगह पर भी ज़्यादा देर तक बाक़ी रहता है। यानी इन जगहों पर ज़्यादा देर तक विघटित नहीं होता। *सूखा, गर्म और रोशनी वाला माहौल कोरोना वायरस के जल्दी ख़ात्मे में मददगार है।* इसलिये जब तक इसका प्रकोप है तब तक एसी या एयर कूलर का इस्तेमाल न करें।


*प्रश्न(11):-सूरज की तेज़ धूप का कोरोना वायरस पर क्या असर पड़ता है?*
*उत्तर:-*
सूरज की धूप में मौजूद *अल्ट्रावायलेट किरणें* कोरोना वायरस को तेज़ी से विघटित कर देती है यानी तोड़ देती है क्योंकि सूरज की तेज़ धूप में उसकी सुरक्षा-परत पिघल जाती है। इसीलिये चेहरे पर लगाए जाने वाले फेसमास्क या रुमाल को अच्छे डिटर्जेंट से धोने और तेज़ धूप में सुखाने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।


*प्रश्न(12):-क्या हमारी चमड़ी (त्वचा) से कोरोना वायरस शरीर में जा सकता है?*
*उत्तर:-*
नहीं! तंदुरुस्त त्वचा से कोरोना संक्रमण नहीं हो सकता। अगर त्वचा पर कहीं कट लगा है या घाव है तो इसके संक्रमण की संभावना है।


*प्रश्न(13):-क्या सिरका मिले पानी से कोरोना वायरस विघटित हो सकता है?*
*उत्तर:-*
नहीं! सिरका कोरोना वायरस की सुरक्षा-परत को नहीं तोड़ सकता। इसलिये सिरका वाले पानी से हाथ-मुंह धोने से कोई फ़ायदा नहीं है।


      *साभार*
*वाशिंगटन युनिवर्सिटी*
       *USA*


04 April 2020

लॉकडाउन के उल्लंघन पर नोटिस




लॉकडाउन के उल्लंघन पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को नोटिस


धमतरी/ कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन होने और सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश के बावजूद धमतरी के एक प्राथमिक शाला में बच्चों के पालकों को बुलाकर खाद्यान्न वितरण किया जा रहा था. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी समेत तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है





बता दें कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद किया गया है. शासन के निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत सूखा खाद्यान्न बच्चो के घर तक पहुंचाकर दिया जाना है, लेकिन शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए शहर के मेनोनाइट हिन्दी स्कूल के प्रधानपाठक द्वारा बच्चों एवं पालकों को आज सुबह स्कूल में बुलाकर खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था.











इससे स्कूल में अनावश्यक भीड़ की स्थिति निर्मित हो गई. ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा वस्तुस्थिति की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी बिपिन देशमुख ने धमतरी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डीआर गजेन्द्र को निरीक्षण करने के निर्देश दिए. लेकिन वे स्कूल में उपस्थित नहीं हुए. वहीं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव कश्यप को स्कूल का निरीक्षण करने दायित्व सौंपा गया. लेकिन वे भी सुबह 10.15 बजे तक स्कूल में उपस्थित नहीं हुए








दोनों अधिकारी ने उच्चाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत कार्य कर पदीय दायित्वों के निर्वहन करने में लापरवाही बरतने की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसी तरह लॉकडाउन के बाद भी स्कूल खोलकर पालको और बच्चों को खाद्यान्न वितरण करने वाले प्रधान पाठक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

















31 March 2020

मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला




मंत्री, विधायक, आईएएस और शासकीय कर्मचारियों की सैलरी में 75 % तक कटौती


नई दिल्ली/कोरोना के बढ़ते खतरे और आर्थिक संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की सैलरी में 75 परसेंट तक की कटौती का फैसला किया है।





ये फैसला तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर की सरकार ने लिया है.












तेलंगाना सरकार ने नौकरी वालों के साथ-साथ पेंशन पाने वाले पूर्व कर्मचारियों और अधिकारियों के पेंशन में भी 50 परसेंट तक की कटौती कर दी गई है. सिर्फ क्लास 4 कर्मचारियों की सैलरी या रिटायर्ड ग्रुप 4 कर्मचारियों के पेंशन में 10 परसेंट की कटौती का फैसला हुआ है ।


मुख्यमंत्री दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि चीफ मिनिस्टर, सारे मंत्री, विधायक, एमएलसी, राज्य सरकार के कॉरपोरेशन के चेयरमैन, शहरी और लोकल बॉडी के प्रतिनिधियों के वेतन में 75 परसेंट की कटौती की गई है. इनके अलावा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसी ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों के वेतन में 60 परसेंट की कटौती का फैसला किया गया है.


केसीआर सरकार के वेतन कटौती फैसले की मार राज्य सेवा के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों पर भी पड़ेगी जिनके वेतन में 50 परसेंट की कटौती कर दी गई है. चपरासी, स्वीपर, ड्राइवर जैसे क्लास 4 कर्मचारियों की सैलरी में मात्र 10 परसेंट की कटौती का फैसला हुआ है. सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन में भी कम कर दिए हैं. क्लास 4 के अलावा बाकी सारी सेवाओं के सेवानिवृत्त कर्मचारियों या अधिकारियों के पेंशन में 50 परसेंट कटौती की गई है.


सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार के निगम या दूसरे विभागों में काम कर रहे स्टाफ की सैलरी में इसी आधार पर कटौती होगी. राज्य सरकार की तरफ से वेतन कटौती का औपचारिक आदेश मंगलवार को जारी हो सकता है जिससे ये साफ होगा कि वेतन और पेंशन में कटौती का ये फैसला सिर्फ एक महीने के लिए है या आने वाले कुछ महीनों के लिए.


हालांकि प्रदेश में इसका विरोध भी शुरू हो गया है, विपक्ष ने इसे जल्दीबाजी में लिया गया फैसला करार दिया है.














05 March 2020

दिल्ली में लगी छुट्टियां



कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद


( Good News Desk )



दिल्ली/ चीन,यूरोप सहित अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अब तक भारत में कुल 29 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है. भारत में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने इस बार होली सम्मेलन नहीं करने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. आप को बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 हजार से भी ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके हैं. वहीं भारत की बात करें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. निजी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी की इस वायरस से संक्रमण की खबर मिली है, जिसके बाद पेटीएम ऑफिस को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि इस बंद का उनके कामकाज पर असर नहीं होगा. बता दें, संक्रमित शख्स कुछ दिनों पहले ही इटली से वापस लौटा था. वहीं कुल मामले की बात करें तो 29 में से 17 जयपुर में, एक दिल्ली में, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है. इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच एक डर का माहौल है. हालांकि कोरोना वायरस से डरने के बजाए जागरूक रहने की ज्यादा जरूरत है. केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा है कि सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. किसी को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है.



  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...