आर डी गार्डी के चिकित्सक सहित कोरोना महानंदा नगर,तेलीवाड़ा ,सांदीपनि नगर तक फैला
उज्जैन / आज के सुबह के हेल्थ बुलेटिन ने एक बार फिर शहर को दहशत में डाल दिया है, वजह साफ है कि कोरोना संक्रमित ओं की संख्या में तेजी से वृद्धि और वायरस का नए शहर में प्रवेश ।
आज पॉजिटिव आने वाली 16 रिपोर्टों में जहां जगदीश गली के एक ही परिवार के आठ अन्य सदस्यों सहित अब 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, वही आज आई रिपोर्ट में सांदीपनि नगर के एक ही परिवार के तीन सदस्य, महानंदा नगर का एक युवक, तेलीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति, के साथ-साथ बहादुरगंज में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,अभी तक चरक अस्पताल जिला चिकित्सालय और चैरिटेबल अस्पताल से ही कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए थे लेकिन अब इस लिस्ट में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है, जिस कॉलेज के डॉक्टर संक्रमित हो , वहा भर्ती मरीजों का हाल क्या होगा ? इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। आज की रिपोर्ट में दो मौत भी शामिल
हैं
