Showing posts with label मेरा शहर. Show all posts
Showing posts with label मेरा शहर. Show all posts

25 June 2020

बाजार खुला

बाजार खुला,पर मंदिर नहीं


उज्जैन/जिला प्रशासन नें शहर में बाजार खोलने की लेफ्ट/राइट का प्रयोग बंद कर दिया हैं ।


अब बाजार की सभी दुकानें पूर्व आदेश का पालन करते हुए खुलेगी


जिलाधीश आशीष सिंह नें इस आशय के आदेश जारी किए ।


पर धर्मस्थलों को खोलने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया 


08 June 2020

धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

नवागत पुलिस अधीक्षक का रामघाट पर अभिनंदन 



उज्जैन / अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं रामघाट तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ । यह जानकारी  समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि आज रामघाट  तीर्थ पुरोहित महासभा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई द्वारा राम घाट स्थित आश्रम पर धार्मिक अनुष्ठान समापन अवसर पर अनुष्ठान में सम्मिलित सपत्निक नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का दुपट्टा  एवं भगवान महाकाल का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया । अनुष्ठानकर्ता ब्राह्मणों नें  आशीर्वचन में श्री सिंह के स्वस्थ रहने और यशस्वी कार्यकाल की कामना की । इस अवसर पर पं. चतुर्वेदी के साथ आचार्य गौरव उपाध्याय सहित रामघाट पर कर्मकांड करने वाले पुरोहितगण भी उपस्थित रहें ।


09 May 2020

कोरोना नए क्षैत्रों में

आर डी गार्डी के चिकित्सक सहित कोरोना महानंदा नगर,तेलीवाड़ा ,सांदीपनि नगर तक फैला


उज्जैन / आज के सुबह के हेल्थ बुलेटिन ने एक बार फिर शहर को दहशत में डाल दिया है, वजह साफ है कि कोरोना संक्रमित ओं की संख्या में तेजी से वृद्धि और वायरस का नए शहर में प्रवेश ।


आज पॉजिटिव आने वाली 16 रिपोर्टों में जहां जगदीश गली के एक ही परिवार के आठ अन्य सदस्यों सहित अब 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, वही आज आई रिपोर्ट में सांदीपनि नगर के एक ही परिवार के तीन सदस्य, महानंदा नगर का एक युवक, तेलीवाड़ा क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति, के साथ-साथ बहादुरगंज में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,अभी तक चरक अस्पताल जिला चिकित्सालय और चैरिटेबल अस्पताल से ही कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए थे लेकिन अब इस लिस्ट में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो गया है, जिस कॉलेज के डॉक्टर संक्रमित हो , वहा भर्ती मरीजों का हाल क्या होगा ? इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। आज की रिपोर्ट में दो मौत भी शामिल


हैं 




21 April 2020

एक ओर योद्धा का अवसान

 

 

नीलगंगा टी आई श्री पॉल, कर्तव्यपथ पर शहीद


उज्जैन/नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी (59) का इन्दौर में इलाज के दौरान कोरोना से मृत्यु हो गई । नीलगंगा थाना प्रभारी रहते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हुए यशवंत पाल आज सुबह 5:45 पर इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग हार गए ।
शहीद श्री यशवंत पाल (59वर्ष )  की दो बेटियां फाल्गुनी उम्र 22 और ईशा 20 साल है


दैनिक राघवकीर्ति और halachal.com परिवार की ओर से कर्तव्यपरायण वीर योद्धा श्री यशवंत पॉल को  सादर नमन,भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏



29 March 2020

कलेक्टर हुए सख्त

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि आज और कल शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा




 

 





इंदौर। इंदौर में अब आज और कल पूरे दिन का लॉकडाउन रहेगा, जिलाधीश ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि इंदौर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए यह जरूरी है,कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। रविवार को कलेक्टर ने कहा कि आज और कल शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा। आगे भी इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी। संकेत दिए कि सप्ताहभर से 15 दिन के बीच का यह लॉकडाउन होगा। कलेक्टर ने कहा कि कुछ दिन सूखे अनाज और आलू-प्याज से लोग काम चलाएं, हरी सब्जियों के पीछे ना भागें। कई हाथों से गुजर कर यह सब्जी आप तक पहुंचती है इसीलिए कुछ दिन थोड़ी परेशानी भी उठाएंगे, तभी स्थिति नियंत्रण में आएगी। वर्तमान में इंदौर कोरोनावायरस संक्रमण के अपर स्टेज पर पहुंच चुका है।



28 March 2020

प्रशासनिक फेरबदल


मनीष सिंह नए कलेक्टर


नए डीआईजी हरिनारायण चारी 


भोपाल/ आज इन्दौर में आज का दिन प्रशासनिक फेरबदल के नाम रहा । जिले के मुखिया के तौर पर नगर निगम के पूर्व आयुक्त मनीष सिंह को जिम्मेदारी दी गई वहीं पुलिस महकमें में भी फेरबदल किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान डीआईजी रूचिवर्धन मिश्र को भोपाल पदस्थ किया गया । इन्दौर में पूर्व पदस्थ डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र को पुन: इन्दौर पदस्थ किया गया । दोनों अधिकारी इन्दौर की भौगोलिक,राजनैतिक और सामाजिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं तथा कुशल प्रशासनिक  क्षमता के धनी भी हैं । इस लिए राज्य शासन ने इनसे अच्छे परिणाम की आशा के साथ इन्दौर में पदस्थ किया हैं 


23 February 2020

<no title>

`उत्साह'  का आयोजन


इंदौर: प्रेस्टीज  इंस्टिट्यूट  ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रिय अंतर महाविद्यालयीन  खेल  प्रतियोगिता - `उत्साह' का आयोजन 24 फ़रवरी से संस्थान के स्किम न 74 परिसर के डिपार्टमेंट ऑफ़  लॉ  में  आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता  का  उद्घाटन  वरिष्ठ  खेल  कमेंटेटर  पद्मश्री  सुशिल  दोषी  द्वारा  डिपार्टमेंट  ऑफ़ लॉ के कन्वेंशन हॉल में दिनांक  24  फ़रवरी (सोमवार) को सुबह 9. 30 किया जाएगा।  पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी समारोह के  गेस्ट  ऑफ़  ऑनर  होंगे।


30 November 2019

वाहन टकराए


 


देवास रोड़ पर तेज टक्कर : 5 गंभीर घायल


 


उज्जैन/अभी-अभी रात्रि 10:30 बजे के लगभग देवास रोड पर बताना मत आना के आगे अल्पाइन कॉलेज के पास भीषण सड़क दुर्घटना घटित हो गई इस सड़क दुर्घटना में एक इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में 506 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल उज्जैन भेजा गया है घटना के बारे में आंकड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आप उज्जैन से देवास की ओर जा रही थी और इसमें तीन से चार सवारी बैठी थी वही देवास की ओर से उज्जैन आ रही कार में राम सहित घुसते हुए ऑटो चालक को टक्कर मारकर खाई में पलटी खिला दिया ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गई कार के इंजन कार के अखिलेश क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है कार का नंबर एमपी 09 एमएस ओ555  हैं  वही ऑटो  का नम्बर एम पी 41 आर 1827 हैं


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...