18 April 2020

वसूली होगी शुरू




टोल प्लाजा पर फिर से टोल टैक्स वसूलना होगा शुरू


 








नई दिल्ली/सरकार ने कोरोना संकट से जनजीवन को धीरे धीरे सामान्य करने के मकसद से कई गतिविधियों में छूट दे दी है और कई गतिविधि सरकार ने शुरू करने की इजाजत दी है। अब टोल प्लाजा पर भी टैक्स वसूलने का काम फिर से शुरू हो जाएगा।

एनएचएआई ने अब निर्माण कार्य के साथ ही देश के तमाम टोल प्लाजा पर टोल टैक्स लेने का फैसला किया है। सरकार ने आदेश जारी कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की वसूली की इजाजत दे दी है। जिसके बाद अब एनएचएआई 20 अप्रैल से फिर से टोल प्लाजा पर टोल वसूली का काम शुरू कर देगा।

गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 25 मार्च से टोल टैक्स की वसूली अस्थाई तौर पर रोक दी गई थी जिससे कि आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन में कोई दिक्कत न हो।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएचएआई को लिखे पत्र में कहा है कि, केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों को राज्य के भीतर और दूसरे राज्यों में आवागमन के लिए जो छूट दी गयी थी। गृह मंत्रालय ने व्यावसायिक एवं निजी प्रतिष्ठानों के साथ निर्माण गतिविधियों सहित कई कामों को शुरू करने की इजाजत 20 अप्रैल से दे दी है।






  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...