Showing posts with label शिक्षा-क्षैत्रे. Show all posts
Showing posts with label शिक्षा-क्षैत्रे. Show all posts

04 June 2020

शिक्षा विभाग का ई-बुलेटिन

स्कूल शिक्षा विभाग के ई-बुलेटिन


"अब पढ़ाई नहीं रुकेगी " का विमोचन



भोपाल/ स्कूल शिक्षा विभाग के ई-बुलेटिन 'अब पढ़ाई नहीं रुकेगी'' का विमोचन गुरुवार को मंत्रालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने किया। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस ई-बुलेटिन के माध्यम से अब विभागीय कार्य वैश्विक पटल पर प्रदर्शित होंगे एवं इन कार्यों के संपादन में जुटे हुए मैदानी सहयोगियों का उत्साहवर्द्धन होगा।


आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव ने बताया कि इस ई-बुलेटिन को कोरोना संकटकाल में शैक्षिक गतिविधि विशेषांक के रूप में तैयार किया गया है। विभाग द्वारा माह अप्रैल एवं मई में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की समाचार स्वरूप जानकारियों के साथ उनसे संबंधित वीडियो, फोटो एवं अन्य जानकारियों के डिजिटल लिंक भी संबंधित खबर के साथ होंगे। जिनके माध्यम से समाचार से संबंधित विस्तृत विवरण देखा एवं पढ़ा जा सकता है। ई-बुलेटिन को मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से इंटरनेट गूगल सर्च पर http://bit.ly/2U2pL5u क्लिक कर देखा-पढ़ा जा सकता है।


26 March 2020

परीक्षा परिणाम में होगी देरी

परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य अगले आदेश तक स्थगित




 

 





भोपाल/सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू नहीं हो सकेगा। ये स्कूल अब 15 जून से ही खुल सकते हैं। वजह यह है कि मौजूदा हालात के कारण 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। भोपाल जिले में पहली से बारहवीं कक्षा तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा स्कूली विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 31 मार्च तक होने वाली 10वीं, 12वीं कक्षा के पेपर स्थगित कर दिए थे। 20 मार्च से शुरू होने वाला 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के मूल्यांकन की तारीख अभी तय नहीं हो सकी। इन सभी व्यवस्थाओं का असर नए सत्र पर पड़ेगा। पिछले साल स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू हो गया था।





एक अप्रैल के बाद होने वाले पेपर भी स्थगित






प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉक डाउन का असर प्रदेश की परीक्षाओं पर भी होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के 1 अप्रैल के बाद होने वाले पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं। वहीं, मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि अगले आदेश तक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन स्थगित रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 31 मार्च तक होने वाले 10वीं-12वीं के पेपर स्थगित किए गए थे।





27 January 2020

71 वां गणतंत्र दिवस

71 वां गणतंत्र दिवस


धूमधाम से मनाया गया


    शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 2


श्रीमती सोनी ने किया ध्वजारोहण,हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


 



उज्जैन / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 2 उज्जैन में गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्राचार्य श्रीमती साधना सोनी ने ध्वजारोहण कर ध्वज वंदन किया। प्राचार्य श्रीमती सोनी ने अपने उदबोधन में गणतंत्र का महत्व बताते हुए समन्वय से कार्य करने,स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और नियमों में बंधकर अनुशासन से कार्य करने का आह्वान किया। उ मा वि तोपखाना के प्राचार्य कमर अली ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की अनुशासित रहकर शिक्षक के सिखाये ज्ञान और सीख के बल पर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।विद्यालय के होनहार छात्र निखिल मोरी ने दो राष्ट्र गीतों पर सुन्दर एकल नृत्य प्रस्तुति देकर जनसमूह का मन मोह लिया। माध्यमिक विद्यालय महाकाल मैदान की छात्राओं ने राष्ट्रगीत पर आधारित मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया।प्रा वि महाकाल मैदान की 
छात्रा जीनत ने भी एकल नृत्य प्रस्तुति दी। कन्या मा वि मदारगेट की छात्रा रज़ा खान ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। एन सी सी अधिकारी विश्वजीत नागर की अगुवाई में एन सी सी केडेट कोर ने परेड की और ध्वज को सलामी दी गई। वर्षभर विभिन्न स्तर पर अपनी प्रतिभा की उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य श्रीमती साधना सोनी के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सभी परिसर शालाओ के प्राचार्य श्री कमर अली,प्रधान अध्यापक यास्मीन जहाँ,हेमलता हंस सहित समस्त शिक्षक और विद्यार्थीं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पश्चात् मिठाई वितरण हुआ।


04 December 2019

।। शिक्षा-क्षैत्रे ।।

सेवानिवृत्त किये गए शिक्षकों के प्रकरण की होगी पुनः समीक्षा,अभ्यावेदन का एक मौका और मिलेगा 



भोपाल/ प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ,द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा हेतु ,लगभग 2 घण्टे चली वैठक में 16 शिक्षकों के सेवानिवृत्ती एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई ,मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राम नरेश त्रिपाठी द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दिए गये सुझावों पर सहमति व्यक्त करते हुए ,शिक्षकों की से.नि. के सम्बंध में यह आश्वासन दिया कि जिन्हें से.नि. हुये शिक्षकों का रिप्रेजेंटेशन आने पर समी क्षा कर निर्णय लिया जायेगा, इसप्रकार स्कारात्मक चर्चा हुईएवम आंदोलन इत्यादि नही करने पर सहमति बनी, प्रतिनिधि मंडल में एन डी वैष्णव का.प्रांताध्यक्ष, श्री गिरीश धायत,भोपाल जिला अध्यक्ष  श्री सुभाष सक्सेना जी विशेष रूप से उपस्थित रहे,शिक्षक कांग्रेस की इस पहल से शिक्षकों में  ऊर्जा क संचार हुआ है



 


27 November 2019

।। शिक्षा-क्षैत्रे ।।


 


देवी अहिल्या विश्वविद्यालय A+ पाने वाला प्रदेश का


पहला विश्वविद्यालय बना


इंदौर/राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, (NAAC) द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर को A+ ग्रेड प्रदान किया गया जिससे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय बन गया जिसे A+ ग्रेड प्राप्त है। विगत 21, 22 एवं 23 नवम्बर 2019 को आठ सदस्यों की नैक पियर टीम द्वारा विश्वविद्यालय का दौरा किया गया था।


            विश्वविद्यालय को कुल 3,804 अंको में 3.138 अंक प्राप्त हुए है और इस प्रकार लगभग 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय ने A+ ग्रेड का दर्जा हासिल किया। A+ का दर्जा प्राप्त करने के पश्चात विश्वविद्यालय को कई अन्य सुविधाओं की पात्रता हो गई है। जिनमें से प्रमुख इस प्रकार हैं:



  1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय बगैर यूजीसी की अनुमति के प्रारंभ कर सकता है।


2 ओपन डिस्टेस लर्निंग (दूरस्थ शिक्षा) के पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की पात्रता विश्वविद्यालय को मिल गई है।


3 A+ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय, वर्ग 2 की ग्रेडेड स्वायत्तता प्राप्त विश्वविद्यालय की श्रेणी में आते हैं। इस श्रेणी में आने वाले राज्य विश्वविद्यालयों को रूसा के कम्पोनेन्ट 10 के अंतर्गत प्रत्येक को 50 करोड़ रूपये के अनुदान की पात्रता स्वतः हो जाती है।


4 A+ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय अपने यहां स्वीकृत शिक्षकों के पद के 20 प्रतिशत तक विदेशी शिक्षकों को आमंत्रित कर सकते है।


26 November 2019

संविधान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता

*शासकीय माध्यमिक विद्यालय पवासा में "संविधान दिवस" का आयोजन दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को दोपहर 3 बजे आयोजित  किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं की निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोबिनहुड आर्मी के कार्यकता  आरिश कुरेशी, मनोज यादव द्वारा पियरसन कंपनी के माध्यम से छात्र छात्राओं को 50 स्कूल बैग का वितरण किया गया।


विद्यार्थी विकास मंच समिति का आयोजन


श्री श्रवण गुरुकुल एकेडमी एवं जागृति शिक्षण परिषद बड़नगर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मारी बाजी


बड़नगर/ विद्यालय में विद्यार्थी विकास मंच समिति उज्जैन द्वारा गत दिवस राष्ट्रीय स्तर का ड्राइंग कंपटीशन एवं हैंड राइटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया था, जिसमें पांच राज्यों के अंतर्गत 27 स्कूलों में से 2900 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिनमें, श्री श्रवण गुरुकुल एकेडमी के निखिल दिवाकर कक्षा दसवीं को इंग्लिश हैंडराइटिंग में प्रथम, प्रियांशी पराते कक्षा सातवीं को ड्राइंग कंपटीशन में द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


वही जागृति शिक्षण परिषद की हसनात अब्बासी कक्षा 9वी को हिंदी हैंडराइटिंग में प्रथम, कृष्णा यादव कक्षा 9वी को ड्राइंग कंपटीशन में द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से विद्यार्थी विकास मंच समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संजीव जी पंजाबी द्वारा सम्मानित किया गया।
संचालक सतपाल सिंह जी भाटी प्राचार्य श्री कुणाल सोनी एवं समस्त शिक्षक परिवार ने विजेताओं को बधाइयां दी एवं कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थी विकास मंच समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संजीव जी पंजाबी द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री कुणाल सोनी को विद्यार्थी विकास मंच समिति उज्जैन का संभागीय संयोजक एवं प्रदेश विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...