21 April 2020

एक ओर योद्धा का अवसान

 

 

नीलगंगा टी आई श्री पॉल, कर्तव्यपथ पर शहीद


उज्जैन/नीलगंगा थाना प्रभारी श्री यशवंत पाल जी (59) का इन्दौर में इलाज के दौरान कोरोना से मृत्यु हो गई । नीलगंगा थाना प्रभारी रहते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हुए यशवंत पाल आज सुबह 5:45 पर इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग हार गए ।
शहीद श्री यशवंत पाल (59वर्ष )  की दो बेटियां फाल्गुनी उम्र 22 और ईशा 20 साल है


दैनिक राघवकीर्ति और halachal.com परिवार की ओर से कर्तव्यपरायण वीर योद्धा श्री यशवंत पॉल को  सादर नमन,भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🙏



  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...