विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता
उज्जैन ( राघवकीर्ति )
आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप कार्यक्रम के तहत कैलेण्डर जारी किया है। सम्बन्धित विभागों के अधिकारी निर्धारित तिथियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत क्विज प्रतियोगिता 12 अक्टूबर को समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में विद्यार्थी शामिल होंगे।
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु नगरीय क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जायेगी। विद्यार्थियों की साइकिल रैली 14 अक्टूबर को, महिला मतदाताओं का सास-बहू सम्मेलन 16 अक्टूबर को, महाविद्यालयों में 17 अक्टूबर को संकल्प-पत्र, हासे विद्यालयों, महाविद्यालयों में 18 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता, नगरीय निकायों में रन फॉर वोट, आंगनवाड़ी केन्द्रों में 20 अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालयों, महाविद्यालयों में 21 अक्टूबर को वाद-विवाद प्रतियोगिता। इसी तरह नगरीय निकायों में 25 से 30 अक्टूबर तक माईक से प्रचार-प्रसार वाहन से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। क्षीर सागर मैदान में 26 अक्टूबर को मानव श्रृंखला, आंगनवाड़ी केन्द्रों में 27 अक्टूबर को मेंहदी प्रतियोगिता, उज्जैन शहर में दो स्थानों पर 30 अक्टूबर को एयर बलून स्थापना तथा 31 अक्टूबर को वृद्ध एवं दिव्यांगजन सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।