विद्यार्थी और पुलिस की संकटकाल मे
विशेष भूमिका होती है
उज्जैन( राघवकीर्ति )/ सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी उज्जैन में थाना नागझिरी से आए उपनिरिक्षक मनोज सेंधव एवं कांस्टेबल समरथ कुमार विद्यार्थियों से रूबरू हुए । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें पुलिस और समुदाय के बीच विशेषकर विद्यार्थियों की भूमिका और वैश्विक आपदा कोरोना से उपजे , मानसिक सामाजिक परिवर्तनों और विपरीत परिस्थितियों से निपटने में पुलिस और विद्यार्थी किस प्रकार सहयोगी हो कर समुदाय की सेवा कर सकते हैं इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए । यह जानकारी देते हुए शाला के स्टूडेंट पुलिस केडेट्स योजना के प्रभारी अभय जोशी जोशी ने बताया कि उपनिरिक्षक श्री सेंधव ने विद्यार्थी और पुलिस मिलकर समुदाय की सुरक्षा कर सकते हैं विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान प्रबोध पंड्या एवं प्राचार्य द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग विचारधारा,शासन की मंशा एवं कार्यक्रम के उद्देश्य प्रकाश डाला एवं स्वागत भाषण दिया ।विद्यालय के पुलिस कैडेट योजना प्रभारी नें विद्यार्थियों की कार्यक्रम में सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।