28 March 2020

प्रशासनिक फेरबदल


मनीष सिंह नए कलेक्टर


नए डीआईजी हरिनारायण चारी 


भोपाल/ आज इन्दौर में आज का दिन प्रशासनिक फेरबदल के नाम रहा । जिले के मुखिया के तौर पर नगर निगम के पूर्व आयुक्त मनीष सिंह को जिम्मेदारी दी गई वहीं पुलिस महकमें में भी फेरबदल किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं वर्तमान डीआईजी रूचिवर्धन मिश्र को भोपाल पदस्थ किया गया । इन्दौर में पूर्व पदस्थ डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र को पुन: इन्दौर पदस्थ किया गया । दोनों अधिकारी इन्दौर की भौगोलिक,राजनैतिक और सामाजिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं तथा कुशल प्रशासनिक  क्षमता के धनी भी हैं । इस लिए राज्य शासन ने इनसे अच्छे परिणाम की आशा के साथ इन्दौर में पदस्थ किया हैं 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...