30 November 2019

वाहन टकराए


 


देवास रोड़ पर तेज टक्कर : 5 गंभीर घायल


 


उज्जैन/अभी-अभी रात्रि 10:30 बजे के लगभग देवास रोड पर बताना मत आना के आगे अल्पाइन कॉलेज के पास भीषण सड़क दुर्घटना घटित हो गई इस सड़क दुर्घटना में एक इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में 506 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल उज्जैन भेजा गया है घटना के बारे में आंकड़े प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आप उज्जैन से देवास की ओर जा रही थी और इसमें तीन से चार सवारी बैठी थी वही देवास की ओर से उज्जैन आ रही कार में राम सहित घुसते हुए ऑटो चालक को टक्कर मारकर खाई में पलटी खिला दिया ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गई कार के इंजन कार के अखिलेश क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है कार का नंबर एमपी 09 एमएस ओ555  हैं  वही ऑटो  का नम्बर एम पी 41 आर 1827 हैं


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...