ज्योतिरादित्य सिंधिया और मॉं माधवी राजे बीमार
मैक्स अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली / बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया बीमार हो गए है. दोनों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के कोविड-19 साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां इलाज चल रहा है
भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे. इसके बाद वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही थे. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ग्वालियर में उनके क्षेत्र में समर्थक उनके आने की प्रतीक्षा में थे. लेकिन उससे पहले ही वे बीमार हो गए ।
बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे. उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. एक दिन पहले ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी कोरोना की भी जांच की गई रिपोर्ट आना बाकि हैं