23 July 2020

शहीद की पत्नि को नौकरी



शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सरकार ने बनाया डिप्टी कलेक्टर






 







दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्‍नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्‍टर के पद पर नियुक्त कर दिया है।


तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संतोषी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र  दिया। मुख्‍यमंत्री ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि संतोषी की नियुक्ति हैदराबाद या आसपास के इलाकों में ही की जाए। 22 जून को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया था कि तेलंगाना सरकार की तरफ से कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि, एक रेजिडेंशियल प्लॉट और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।







गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार ने देश के वीर सपूत के सम्मान में खजाना खोल दिया था। सरकार ने ऐलान किया था कि शहीद संतोष बाबू की पत्नी को सरकार प्रथम श्रेणी अधिकारी की नौकरी देगी। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संतोषी की नियुक्ति के दौरान साफ़ निर्देश दिया कि वे जहां चाहेंगी, उन्हें उस डिपार्टमेंट में पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल  संतोष बाबू की पत्नी अपनी आठ साल की बेटी और तीन साल के बेटे के साथ दिल्ली में रहती है


























 







































  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...