विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता
11 October 2023
14 August 2022
सांसद के आह्वान पर निकली तिरंगा यात्रा
राष्ट्र भक्ति का संदेश देती धर्मनगरी अवंतिका
4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में उमड़े राष्ट्र-भक्त
👉 48 समूह / 6 बैंड / 8 DJ हुए शामिल 👉 बोहरा समाज बैंड/किन्नर समूह रहे मुख्य आकर्षण
👉 थाम निकले ग्रामीण
- 4-5 km लम्बी यात्रा को देखकर उज्जैन के लोग बोले कुम्भ जैसा नज़ारा दिखा दिया इस तिरंगा यात्रा ने
—————————————
उज्जैन ः
आज उज्जैन में सांसद अनिल फीरोजिया के संयोजन में निकली तिरंगा यात्रा ने एक और नया अध्याय जोड़ दिया विशालता का , राष्ट्र प्रेम की भावना का , जन जन की सहभागिता का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर घर तिरंगा अभियान में जन जन की भागीदारी का ।
आज खिरसागर से जन जन की यात्रा तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ सांसद अनिल फिरोज़िया और महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी ..ने तिन रंग के ग़ुब्बारे उड़ाकर , तिरंगा फहराकर , और शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर उड़ाकर किया । यात्रा के पहले मंच पर अक्षत स्कूल के बच्चों ने जम्प रोप का प्रदर्शन किया । निनाद नृत्य अकादमी के बच्चों ने बंदेमातरम पर प्रस्तुति दी और सबसे आकर्षक , अद्ध्भूत प्रस्तुति बोहरा समाज के शानदार ने बैंड ने वंदे मातरम् बजा कर दी ।
कुल 48 दल शामिल हुए इस विशाल रैली में जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय और आशासकिय स्कूलों के बच्चे , फिर Bullet bikers ग्रूप , हाकी साइकल ग्रूप , 6 बैंड 8 DJ और नासिक ढोल बीच बीच में देश भक्ती तराने गाते चल रहे थे ।
यात्रा का मुख्य आकर्षण शानदार देशभक्ति से ओत प्रोत बोहरा समाज का बैंड था जिसे नगर वासीयो ने राष्ट्र भक्ती के गीत बजाने पर बहुत सराहा ।
दूसरा आकर्षक किन्नर समाज का समूह भी प्रिती किन्नर के नेतृत्व में शामिल हुआ दो किन्नर घोड़े पर , बुजुर्ग किन्नर बग्घी पर बाक़ी पद यात्रा करते हुए देश भक्ती गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे ।
रास्ते भर व्यवासियो ने फूलो से स्वागत और चोकलेट , बिस्किट, पानी , चिप्स तिरंगा यात्रा में चल रहे सहभागियों को ख़ुशी दिए ।
उज्जैन के लोगों का कहना है की जैसे इस विशाल , व्यवस्तीथ तिरंगा यात्रा ने सिंहस्थ कुम्भ की याद अनिल फिरोज़िया जी ने दिलवा दी ।
4-5 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा में डॉक्टर , नर्स , महिलाएँ , सामान्य परिवार भी भस्म रमैया भक्त मंडल की डमरू , मंज़िरो पर झूम रहे थे । तिरंगा ही तिरंगा था हर हाथ में और भारत माता की जय का उद्घघोष पुरे तिरंगा यात्रा मार्ग पर ।
टावर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद फ़िरोजिया ने कहा हम तो प्रधानमंत्री मोदी जी के घर घर तिरंगा की अपील को साकार करने चले थे उज्जैन में भी पर देखिए तो आपने इस धर्म नगरी महाकाल को राष्ट्र प्रेम नगरी की भी अलग पहचान दे दी इतनी बड़े जन सैलाब में आकर । जिधर देखो दूर दूर तक तिरंगे ही तिरंगे नज़र आ रहे है । मैंने भी एक तिरंगा देते हुए आपको कहा था आप आगे 5-5 तिरंगे दोगे और यही वादा लोगे आगे जिसे दोगे ताकी यह चैन टूटे ना और 15 अगस्त तक उज्जैन -आलोट संसदीय छेत्र में घर घर तिरंगा मुझे विश्वास है दिखाई देगा ।
आपने जो प्रेम तिरंगे , राष्ट्र और मोदी जी पर दिखाया है उसके धन्यवाद के लिए मैं निशब्द हूँ ।
मंच पर सिंगर महेश मोयल , पलक पटवर्धन , रजनी नरवरिया ,ग्रूप , अक्षत स्कूल रोप की प्रस्तुति भी दी गई । आकर्षक स्वामी मुस्कुराके की टीम भी रही । आभार पुनीत जैन और कपिल कटारिया ने माना ।
तिरंगा रैली में मंत्री मोहन यादव , विधायक पारस जैन , ….उपस्थिति हुए ।
तिरंगा यात्रा के समापन पर ख़ूब आतिशबाजी , तिरंगे बलून , कलर स्मोक छोड़े गए । बाद में स्वल्पाहार के पैकेट भी दिए गए ।
24 February 2021
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम
विद्यार्थी और पुलिस की संकटकाल मे
विशेष भूमिका होती है
उज्जैन( राघवकीर्ति )/ सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी उज्जैन में थाना नागझिरी से आए उपनिरिक्षक मनोज सेंधव एवं कांस्टेबल समरथ कुमार विद्यार्थियों से रूबरू हुए । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें पुलिस और समुदाय के बीच विशेषकर विद्यार्थियों की भूमिका और वैश्विक आपदा कोरोना से उपजे , मानसिक सामाजिक परिवर्तनों और विपरीत परिस्थितियों से निपटने में पुलिस और विद्यार्थी किस प्रकार सहयोगी हो कर समुदाय की सेवा कर सकते हैं इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए । यह जानकारी देते हुए शाला के स्टूडेंट पुलिस केडेट्स योजना के प्रभारी अभय जोशी जोशी ने बताया कि उपनिरिक्षक श्री सेंधव ने विद्यार्थी और पुलिस मिलकर समुदाय की सुरक्षा कर सकते हैं विषय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान प्रबोध पंड्या एवं प्राचार्य द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग विचारधारा,शासन की मंशा एवं कार्यक्रम के उद्देश्य प्रकाश डाला एवं स्वागत भाषण दिया ।विद्यालय के पुलिस कैडेट योजना प्रभारी नें विद्यार्थियों की कार्यक्रम में सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
23 February 2021
23 July 2020
गुजरात सरकार का पालक हित फैसला
जब तक स्कूल नहीं खुलते,फीस नहीं देनी होगी
गुजरात/ देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के तहत सभी शिक्षण संस्थान बंद है। कोरोना का कहर अभी भी लगातार बढ़ता जा रहा है और ये संक्रमण
रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। बच्चों की लगाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज, फीस का भी लगातार विरोध हो रहा है।ऐसे में गुजरात सरकार स्कूल फीस को लेकर अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुजरात सरकार ने नोतिफ़िकतिओन जारी किया है। सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक जब तक स्कूल शुरू नहीं होते, तब तक स्कूल अभिभावकों से फीस नहीं ले सकते हैं।अगर स्कूल की ओर से फीस के लिए दबाव बनाया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी उन पर एक्शन लेंगे। जिन अभिभावकों ने बच्चों की स्कूल फीस जमा करवा दी है, उन्हें स्कूल खुलने के बाद फीस वापस दी जाए या अगले महीने की मानी जाएगी। हालांकि गुजरात सरकार के इस फैसले के विरोध में गुजरात के प्राइवेट स्कूल उतर आए हैं। गुजरात के प्राइवेट स्कूल मंडल ने अब से ऑनलाइन क्लास देने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण फिलहाल स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूल शुरू न होने के बावजूद कई स्कूल अभिभावकों से फीस वसूल कर रहे थे। इस मामले में पीआईएल दाखिल की गई थी। पीआईएल के बाद गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार को आदेश दिया गया था। जिसके बाद गुजरात सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है।
शहीद की पत्नि को नौकरी
शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को सरकार ने बनाया डिप्टी कलेक्टर
दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी संतोषी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संतोषी को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। मुख्यमंत्री ने अफसरों को सख्त हिदायत दी कि संतोषी की नियुक्ति हैदराबाद या आसपास के इलाकों में ही की जाए। 22 जून को मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया था कि तेलंगाना सरकार की तरफ से कर्नल संतोष बाबू के परिवार को पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि, एक रेजिडेंशियल प्लॉट और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार ने देश के वीर सपूत के सम्मान में खजाना खोल दिया था। सरकार ने ऐलान किया था कि शहीद संतोष बाबू की पत्नी को सरकार प्रथम श्रेणी अधिकारी की नौकरी देगी। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने संतोषी की नियुक्ति के दौरान साफ़ निर्देश दिया कि वे जहां चाहेंगी, उन्हें उस डिपार्टमेंट में पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल संतोष बाबू की पत्नी अपनी आठ साल की बेटी और तीन साल के बेटे के साथ दिल्ली में रहती है
25 June 2020
बाजार खुला
बाजार खुला,पर मंदिर नहीं
उज्जैन/जिला प्रशासन नें शहर में बाजार खोलने की लेफ्ट/राइट का प्रयोग बंद कर दिया हैं ।
अब बाजार की सभी दुकानें पूर्व आदेश का पालन करते हुए खुलेगी
जिलाधीश आशीष सिंह नें इस आशय के आदेश जारी किए ।
पर धर्मस्थलों को खोलने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया
15 June 2020
परीक्षाऐं स्थगित
भोपाल/ राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियाँ पृथक से घोषित की जाएंगी।
09 June 2020
DGP का सख्त लहजा
उरला टीआई की मारपीट करते वायरल हुए वीडियो के बाद डीजीपी ने जारी किया आदेश
दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगें दंडित
रायपुर/बात छत्तीसगढ़ की हैं । डीजीपी डी एम अवस्थी ने प्रदेश के सभी आईजी-एसपी को सख्त निर्देश जारी करते हुए सख्त लहजे में कहा है कि आम नागरिकों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर नियंत्रण किया जाए. यदि कोई पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार करता है, तो उसे सीधे निलंबित करते हुए उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए.
श्री अवस्थी ने यह निर्देश राजधानी रायपुर के उरला थाने के टीआई द्वारा एक आम आदमी की पिटाई करने के उस वीडियो के बाद दिए हैं, जिसकी वजह से देशभर में छत्तीसगढ़ पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना को अमानवीय करार दिया था.
डीजीपी डी एम अवस्थी ने आईजी-एसपी को कड़ा पत्र जारी करते हुए लिखा है कि पूर्व में भी कई बार यह निर्देश जारी किए गए हैं कि आम नागरिकों से पुलिस का व्यवहार सम्मानपूर्वक एवं सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए. हाल ही में कुछ घटनाएं प्रकाश में आई है, जिनमें पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा आम जनता से दुर्व्यवहार एवं जबरन मारपीट की गई है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामलों की वजह से विभाग में लंबे समय से मेहनत कर रहे ईमानदार और अनुशासित पुलिसकर्मियों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और पुलिस की नकारात्मक छवि जनता के सामने आती है.
श्री अवस्थी ने सख्त लहजे में कहा है कि हाल ही में घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच कर तत्काल कड़ी कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए.
बड़ी खबर
ज्योतिरादित्य सिंधिया और मॉं माधवी राजे बीमार
मैक्स अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली / बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया बीमार हो गए है. दोनों का कोरोना टेस्ट भी हुआ है. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के कोविड-19 साकेत मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं, जहां इलाज चल रहा है
बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे. उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. एक दिन पहले ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी कोरोना की भी जांच की गई रिपोर्ट आना बाकि हैं
08 June 2020
धार्मिक अनुष्ठान संपन्न
नवागत पुलिस अधीक्षक का रामघाट पर अभिनंदन
उज्जैन / अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं रामघाट तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ । यह जानकारी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि आज रामघाट तीर्थ पुरोहित महासभा एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई द्वारा राम घाट स्थित आश्रम पर धार्मिक अनुष्ठान समापन अवसर पर अनुष्ठान में सम्मिलित सपत्निक नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का दुपट्टा एवं भगवान महाकाल का चित्र भेंट कर अभिनंदन किया । अनुष्ठानकर्ता ब्राह्मणों नें आशीर्वचन में श्री सिंह के स्वस्थ रहने और यशस्वी कार्यकाल की कामना की । इस अवसर पर पं. चतुर्वेदी के साथ आचार्य गौरव उपाध्याय सहित रामघाट पर कर्मकांड करने वाले पुरोहितगण भी उपस्थित रहें ।
बड़ी खबर
मुख्यमंत्री की बिगड़ी तबीयत,कराएंगे कोरोना टेस्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें रविवार से बुखार आ रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल को बुखार के साथ गले में खराश की शिकायत के बाद रविवार दोपहर से अपनी तमाम बैठकें स्थगित कर दी थी. वहीं खुद को दूसरे से अलग (आइसोलेशन) कर लिया है. उनकी तकलीफ को देखते हुए कोरोना की आशंका हो रही है. जिसकी पुष्टि के लिए कोरोना जांच कराने की तैयारी हो रही है.दिल्ली के मुख्यमंत्री को अंतिम बार रविवार को शाम को ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान देखा गया था. रविवार को उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में दिल्ली की तमाम निजी और सरकारी अस्पतालों को दिल्ली के रहवासियों के लिए खासतौर से रखे जाने की घोषणा की थी. उल्लेखनीय हैं कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 28 हजार 936 प्रकरण सामने आए हैं. वहीं 812 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.
05 June 2020
जयंती विशेष
ऐसी वाणी बोलिए,मन का आपा खोए ।
औरन को शीतल करें,आपहीं शीतल होए ।।
धार्मिक एकता के प्रतीक थे संत कबीर
संत कबीर दास मध्यकाल के महान कवि थे। प्रति वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन उनकी जयंती मनाई जाती है। इस बार यह तिथि 5 जून को है। माना जाता है कि संवत 1455 की इस पूर्णिमा को उनका जन्म हुआ था। भक्ति काल के उस दौर में कबीरदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार में लगा दिया था। कबीरपंथी इन्हें एक अलौकिक अवतारी पुरुष मानते हैं। कबीर उनके आराध्य हैं। माना जाता है कि कबीर दास जी का जन्म सन् 1398 ई के आसपास लहरतारा ताल, काशी के समक्ष हुआ था। उनके जन्म के विषय में भी अलग-अलग मत हैं। कुछ लोग उन्हें हिन्दू मानते हैं तो कुछ लोग कहते हैं कि उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके जन्म को लेकर ऐसा भी वर्णन है कि वे रामानंद स्वामी के आशीर्वाद से काशी की एक ब्राह्मणी के गर्भ से जन्मे थे, जो एक विधवा थी। कबीरदास जी की मां को भूल से रामानंद स्वामी ने पुत्रवती होने का आशीर्वाद दे दिया था। वहीं एक अन्य मतानुसार यह भी कहा जाता है कि कबीर जन्म से ही मुसलमान थे और बाद में उन्हें अपने गुरु रामानंद से हिन्दू धर्म का ज्ञान प्राप्त हुआ। कबीरदास जी देशाटन करते थे और सदैव साधु-संतों की संगति में रहते थे।
निर्गुण ब्रह्म को मानने वाले थे कबीर
कबीर दास निर्गुण ब्रह्म के उपासक थे। वे एक ही ईश्वर को मानते थे। वे अंध विश्वास, धर्म व पूजा के नाम पर होने वाले आडंबरों के विरोधी थे। उन्होंने ब्रह्म के लिए राम, हरि आदि शब्दों का प्रयोग किया है। उनके अनुसार ब्रह्म को अन्य नामों से भी जाना जाता है। समाज को उन्होंने उन्होंने ज्ञान का मार्ग दिखाया जिसमें गुरु का महत्त्व सर्वोपरि है। कबीर स्वच्छंद विचारक थे। उन्होंने लोगों को समझाने के लिए अपनी कृति सबद, साखी और रमैनी में सरल और लोक भाषा का प्रयोग किया है।
कबीरदास ने अपना पूरा जीवन काशी में बिताया। लेकिन अपने जीवन के अंतिम समय में वे काशी को छोड़कर मगहर चले गए। कहा जाता है कि 1518 के आसपास, मगहर में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके दोहे आज भी लोगों के मुख से सुनने को मिलते हैं।
04 June 2020
शिक्षा विभाग का ई-बुलेटिन
स्कूल शिक्षा विभाग के ई-बुलेटिन
"अब पढ़ाई नहीं रुकेगी " का विमोचन
भोपाल/ स्कूल शिक्षा विभाग के ई-बुलेटिन 'अब पढ़ाई नहीं रुकेगी'' का विमोचन गुरुवार को मंत्रालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने किया। प्रमुख सचिव ने कहा कि इस ई-बुलेटिन के माध्यम से अब विभागीय कार्य वैश्विक पटल पर प्रदर्शित होंगे एवं इन कार्यों के संपादन में जुटे हुए मैदानी सहयोगियों का उत्साहवर्द्धन होगा।
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव ने बताया कि इस ई-बुलेटिन को कोरोना संकटकाल में शैक्षिक गतिविधि विशेषांक के रूप में तैयार किया गया है। विभाग द्वारा माह अप्रैल एवं मई में संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की समाचार स्वरूप जानकारियों के साथ उनसे संबंधित वीडियो, फोटो एवं अन्य जानकारियों के डिजिटल लिंक भी संबंधित खबर के साथ होंगे। जिनके माध्यम से समाचार से संबंधित विस्तृत विवरण देखा एवं पढ़ा जा सकता है। ई-बुलेटिन को मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से इंटरनेट गूगल सर्च पर http://bit.ly/2U2pL5u क्लिक कर देखा-पढ़ा जा सकता है।
घुस कांड
तहसीलदार रिश्वत लेते पकड़ाई
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक जमीन विवाद के मामले में महिला तहसीलदार रश्मि रेखा प्रधान के डेटा इंट्री ऑपरेटर धनेश्वर साव के माध्यम से ये रिश्वत ली थी । बता दें कि उक्त महिला तहसीलदार वर्तमान में बलिंता में पदस्थ है. इस मामले में विजिलेंस की टीम ने तहसीलदार और उसके डेटा इंट्री ऑपरेटर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.
विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन ( राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...
-
उरला टीआई की मारपीट करते वायरल हुए वीडियो के बाद डीजीपी ने जारी किया आदेश दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगें दंडित रायपुर/बात छत्तीसग...
-
विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन ( राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...
-
विद्यार्थी और पुलिस की संकटकाल मे विशेष भूमिका होती है उज्जैन( राघवकीर्ति )/ सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्...