14 August 2022

 सांसद के आह्वान पर निकली तिरंगा यात्रा

राष्ट्र भक्ति का संदेश देती धर्मनगरी अवंतिका

 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में उमड़े राष्ट्र-भक्त


👉 48 समूह / 6 बैंड / 8 DJ  हुए शामिल  👉  बोहरा समाज बैंड/किन्नर समूह रहे मुख्य आकर्षण   

👉  थाम निकले ग्रामीण 

- 4-5 km लम्बी यात्रा को देखकर उज्जैन के लोग बोले कुम्भ जैसा नज़ारा दिखा दिया इस तिरंगा यात्रा ने 

—————————————

उज्जैन ः 

आज उज्जैन में सांसद अनिल फीरोजिया के संयोजन में निकली तिरंगा यात्रा ने एक और नया अध्याय जोड़ दिया विशालता का , राष्ट्र प्रेम की भावना का , जन जन की सहभागिता का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर घर तिरंगा अभियान में जन जन की भागीदारी का । 


आज खिरसागर से जन जन की यात्रा तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ सांसद अनिल फिरोज़िया और महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी  ..ने तिन रंग के ग़ुब्बारे उड़ाकर , तिरंगा फहराकर , और शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर उड़ाकर किया । यात्रा के पहले मंच पर अक्षत स्कूल के बच्चों ने जम्प रोप का प्रदर्शन किया । निनाद नृत्य अकादमी के बच्चों ने बंदेमातरम पर प्रस्तुति दी और सबसे आकर्षक , अद्ध्भूत प्रस्तुति बोहरा समाज के शानदार ने बैंड ने वंदे मातरम् बजा कर दी । 

कुल 48 दल शामिल हुए इस विशाल रैली में जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय और आशासकिय स्कूलों के बच्चे , फिर Bullet bikers ग्रूप , हाकी साइकल ग्रूप , 6 बैंड 8 DJ और नासिक ढोल बीच बीच में देश भक्ती तराने गाते चल रहे थे । 

यात्रा का मुख्य आकर्षण शानदार देशभक्ति से ओत प्रोत बोहरा समाज का बैंड था जिसे नगर वासीयो ने राष्ट्र भक्ती के गीत बजाने पर बहुत सराहा । 

दूसरा आकर्षक किन्नर समाज का समूह भी प्रिती किन्नर के नेतृत्व में शामिल हुआ दो किन्नर घोड़े पर , बुजुर्ग किन्नर बग्घी पर बाक़ी पद यात्रा करते हुए देश भक्ती गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे । 

रास्ते भर व्यवासियो ने फूलो से स्वागत और चोकलेट , बिस्किट, पानी , चिप्स तिरंगा यात्रा में चल रहे सहभागियों को ख़ुशी दिए । 

उज्जैन के लोगों का कहना है की जैसे इस विशाल , व्यवस्तीथ तिरंगा यात्रा ने सिंहस्थ कुम्भ की याद अनिल फिरोज़िया जी ने दिलवा दी । 

4-5 किलोमीटर लम्बी इस यात्रा में डॉक्टर , नर्स , महिलाएँ , सामान्य परिवार भी भस्म रमैया भक्त मंडल की डमरू , मंज़िरो पर झूम रहे थे । तिरंगा ही तिरंगा था हर हाथ में और भारत माता की जय का उद्घघोष पुरे तिरंगा यात्रा मार्ग पर । 

टावर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद फ़िरोजिया ने कहा हम तो प्रधानमंत्री मोदी जी के घर घर तिरंगा की अपील को साकार करने चले थे उज्जैन में भी पर देखिए तो आपने इस धर्म नगरी महाकाल को राष्ट्र प्रेम नगरी की भी अलग पहचान दे दी इतनी बड़े जन सैलाब में आकर । जिधर देखो दूर दूर तक तिरंगे ही तिरंगे नज़र आ रहे है । मैंने भी एक तिरंगा देते हुए आपको कहा था आप आगे 5-5 तिरंगे दोगे और यही वादा लोगे आगे जिसे दोगे ताकी यह चैन टूटे ना और 15 अगस्त तक उज्जैन -आलोट संसदीय छेत्र में घर घर तिरंगा मुझे विश्वास है दिखाई देगा । 


आपने जो प्रेम तिरंगे , राष्ट्र और मोदी जी पर दिखाया है उसके धन्यवाद के  लिए मैं निशब्द हूँ । 

मंच पर सिंगर महेश मोयल , पलक पटवर्धन , रजनी नरवरिया ,ग्रूप , अक्षत स्कूल रोप की प्रस्तुति भी दी गई । आकर्षक स्वामी मुस्कुराके की टीम भी रही । आभार पुनीत जैन और कपिल कटारिया ने माना । 


तिरंगा रैली में मंत्री मोहन यादव , विधायक पारस जैन , ….उपस्थिति हुए । 


तिरंगा यात्रा के समापन पर ख़ूब आतिशबाजी , तिरंगे बलून , कलर स्मोक छोड़े गए । बाद में स्वल्पाहार के पैकेट भी दिए गए ।

  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...