सेवानिवृत्त किये गए शिक्षकों के प्रकरण की होगी पुनः समीक्षा,अभ्यावेदन का एक मौका और मिलेगा
भोपाल/ प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ,द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को चर्चा हेतु ,लगभग 2 घण्टे चली वैठक में 16 शिक्षकों के सेवानिवृत्ती एवं अन्य विषयों पर चर्चा हुई ,मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राम नरेश त्रिपाठी द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दिए गये सुझावों पर सहमति व्यक्त करते हुए ,शिक्षकों की से.नि. के सम्बंध में यह आश्वासन दिया कि जिन्हें से.नि. हुये शिक्षकों का रिप्रेजेंटेशन आने पर समी क्षा कर निर्णय लिया जायेगा, इसप्रकार स्कारात्मक चर्चा हुईएवम आंदोलन इत्यादि नही करने पर सहमति बनी, प्रतिनिधि मंडल में एन डी वैष्णव का.प्रांताध्यक्ष, श्री गिरीश धायत,भोपाल जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सक्सेना जी विशेष रूप से उपस्थित रहे,शिक्षक कांग्रेस की इस पहल से शिक्षकों में ऊर्जा क संचार हुआ है