27 January 2020

71 वां गणतंत्र दिवस

71 वां गणतंत्र दिवस


धूमधाम से मनाया गया


    शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 2


श्रीमती सोनी ने किया ध्वजारोहण,हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम


 



उज्जैन / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक 2 उज्जैन में गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्राचार्य श्रीमती साधना सोनी ने ध्वजारोहण कर ध्वज वंदन किया। प्राचार्य श्रीमती सोनी ने अपने उदबोधन में गणतंत्र का महत्व बताते हुए समन्वय से कार्य करने,स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और नियमों में बंधकर अनुशासन से कार्य करने का आह्वान किया। उ मा वि तोपखाना के प्राचार्य कमर अली ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की अनुशासित रहकर शिक्षक के सिखाये ज्ञान और सीख के बल पर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।विद्यालय के होनहार छात्र निखिल मोरी ने दो राष्ट्र गीतों पर सुन्दर एकल नृत्य प्रस्तुति देकर जनसमूह का मन मोह लिया। माध्यमिक विद्यालय महाकाल मैदान की छात्राओं ने राष्ट्रगीत पर आधारित मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया।प्रा वि महाकाल मैदान की 
छात्रा जीनत ने भी एकल नृत्य प्रस्तुति दी। कन्या मा वि मदारगेट की छात्रा रज़ा खान ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। एन सी सी अधिकारी विश्वजीत नागर की अगुवाई में एन सी सी केडेट कोर ने परेड की और ध्वज को सलामी दी गई। वर्षभर विभिन्न स्तर पर अपनी प्रतिभा की उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को प्राचार्य श्रीमती साधना सोनी के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सभी परिसर शालाओ के प्राचार्य श्री कमर अली,प्रधान अध्यापक यास्मीन जहाँ,हेमलता हंस सहित समस्त शिक्षक और विद्यार्थीं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पश्चात् मिठाई वितरण हुआ।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...