श्री श्रवण गुरुकुल एकेडमी एवं जागृति शिक्षण परिषद बड़नगर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मारी बाजी
बड़नगर/ विद्यालय में विद्यार्थी विकास मंच समिति उज्जैन द्वारा गत दिवस राष्ट्रीय स्तर का ड्राइंग कंपटीशन एवं हैंड राइटिंग कंपटीशन आयोजित किया गया था, जिसमें पांच राज्यों के अंतर्गत 27 स्कूलों में से 2900 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिनमें, श्री श्रवण गुरुकुल एकेडमी के निखिल दिवाकर कक्षा दसवीं को इंग्लिश हैंडराइटिंग में प्रथम, प्रियांशी पराते कक्षा सातवीं को ड्राइंग कंपटीशन में द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वही जागृति शिक्षण परिषद की हसनात अब्बासी कक्षा 9वी को हिंदी हैंडराइटिंग में प्रथम, कृष्णा यादव कक्षा 9वी को ड्राइंग कंपटीशन में द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार से विद्यार्थी विकास मंच समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संजीव जी पंजाबी द्वारा सम्मानित किया गया।
संचालक सतपाल सिंह जी भाटी प्राचार्य श्री कुणाल सोनी एवं समस्त शिक्षक परिवार ने विजेताओं को बधाइयां दी एवं कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थी विकास मंच समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान संजीव जी पंजाबी द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्री कुणाल सोनी को विद्यार्थी विकास मंच समिति उज्जैन का संभागीय संयोजक एवं प्रदेश विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया।