15 April 2020

जिले आवंटित : अब होगी चाक-चौबंद व्यवस्था


 

10 IAS की चौकसी में रहेगें 52 जिले

 

भोपाल/ कोरोना वायरस से संक्रमित 23 जिलों में स्थिति को कंट्रोल करने के  लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कठोर कदम उठाया हैं । इसके लिए  10 वरिष्ठ IAS अफसरों को मध्य प्रदेश के 52 जिलों का प्रभार सौंपा गया हैं।  इंदौर, भोपाल तथा उज्जैन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस को तो  श्री कवीन्द्र कियावत को गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल तथा अनूपपुर जिला आवंटित किया हैं 

इसी कड़ी में

श्री मनु श्रीवास्तव को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया तथा ग्वालियर

श्री नीरज मंडलोई को बैतूल, होंशगाबाद, हरदा, तथा सीहोर

श्रीमती रश्मि अरूण शमी को रतलाम, शाजापुर, आगर, मदसौर तथा नीमच

श्रीमती दीपाली रस्तोगी को धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन, बडवानी तथा बुरहानपुर

श्री नितेश ब्यास को सागर, दमोह, पन्ना ,छतरपुर टीकमगढ तथा निवाडी

श्री डी.पी. आहूजा को जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, खंडवा तथा छिंदवाडा

श्री मुकेश गुप्ता सिवनी, मंडला, डिंडौरी तथा बालाघाट

श्री पवन शर्मा को देवास, रींवा, सिंगरौली, सीधी तथा सतना

श्री बी.चंदशेखर को रायसेन, राजगढ,विदिशा तथा ‍शिवपुरी जिले आवंटित किये गये है।

 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...