13 September 2019

शिप्रा नदी उफान पर

उज्जैन। लगातार हो रही बारिश की वजह से उज्जैन की जीवनरेखा कही जाने वाली शिप्रा नदी उफान पर है। लगातार बारिश के चलते शिप्रा नदी खतरे के निशान (बड़े पुल) को छूने को बेताव है। सुबह से नदी का पानी बड़े पुल से एक से दो फीट नीचे बह रहा है। बड़ी संख्या में लोग शिप्रा के रौद्र रूप को देखने के लिए नदी पहुंच रहे हैं और बड़े पल और आसपास के ऊंचे स्थानों से नदी का नजारा देख रहे हैं। शनिवार को शाम करीब चार बजे कलेक्टर शशांक मिश्रा ने भी शिप्रा नदी जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बड़ा उदासीन अखाड़ा क्षेत्र से माँ शिप्रा का अभिषेक का पूजन किया और उनके रौद्र रूप को शांत करने के चुनरी भेंट कर प्रार्थना की। इससे पहले उज्जैन सहित पूरे मालवांचल में हो रही भारी बारिश और बाढ़ के खतरे को देख5 हुए कलेक्टर ने सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, विद्युत वितरण कंपनी, होमगार्ड, पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की और बारिश और बाढ़ के कारण बनने वाली स्थितियों से निपटने के प्लानिंग की। इस दौरान कलेक्टर ने जिम्मदारों को निर्देश दिए कि बारिश और बाढ़ के कारण जिन भी निचली वस्तियों में पानी भर रहा है या जल भराव की आशंका है वहाँ से लोगों को ऊंचे स्थानों पर बने स्कूल और धर्मशाला आदि में शिफ्ट करें। लोगों को जिन सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जाए वहाँ उनके भोजन,पानी और बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जाए। उन्होंने गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी नदी क्षेत्र और जलाशयों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये जाएं।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...