13 September 2019

मंत्री श्री पटवारी केम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एजुकेशन कान्फ्रेंस में भाग लेंगे


भोपाल / उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी केम्ब्रिज विश्वविद्यालय (यूके) में 16 एवं 17 सितम्‍बर को दो दिवसीय केम्ब्रिज एसेसमेंट समिट ऑफ एजुकेशन-एन्टीसिपेटिंग द फ्यूचर ऑफ एसेसमेंट कान्फ्रेन्स में शामिल होंगे। सम्मेलन में श्री पटवारी विभिन्न देश के शिक्षाविदों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे।केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कम्युनिकेशन स्किल के प्रमुख श्री स्टीव मैकेना द्वारा श्री पटवारी को कान्फ्रेन्स में आमंत्रित किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री के साथ आयुक्त उच्च शिक्षा श्री राघवेन्द्र सिंह तथा मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष श्री एम.एस. परिहार भी कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों तथा शासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा की कम्युनिकेशन स्किल का प्रशिक्षण देने के लिये त्रिपक्षीय एमओयू हस्ताक्षर किया गया था।

  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...