26 September 2019

शिक्षा विभाग


जीवन कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित


उज्जैन 26 सितम्बर। गुरूवार को जीवन कौशल शिक्षण के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला में  प्राचार्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  कार्यशाला का उद्घाटन संयुक्त संचालक श्री आर के उपाध्याय, जिला शिक्षा धिकारी सुश्री रमा नाहटे, सहायक संचालक श्री अभय तोमर एवं महिला सेवा संघ इन्दौर  की संचालक श्रीमती अंजली अग्रवाल के द्वारा किया गया।जीवन कौशल शिक्षण के जिला स्तर पर क्रियान्वयन का प्रतिवेदन श्री गिरीश तिवारी एडीपीसी आरएमएसए द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री उपाध्याय नें उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित करते हुए  निर्देशित किया कि जीवन कौशल प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से अपनी अपनी  शाला में लागू करें। आज की आपाधापी के युग में प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों के लिये यह बेहद जरूरी हैजिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे ने जीवन कौशल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया । श्रीमती अंजली अग्रवाल द्वारा जीवन कौशल शिक्षण की पृष्ठभूमि रखते हुए विद्यार्थियों को तनावमुक्त प्रबंधन के द्वारा शिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया और मोबाइल  एप के माध्यम  से शिक्षकों द्वारा प्रति सप्ताह अध्यापन सत्र के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट  देने का अनुरोध किया गया। साथ  ही अधिक से अधिक  सत्रों की फिडिंग किए जाने का प्रयास करने के लिए कहा गयाकार्यशाला  में सभी प्राचार्यों को उनके नाम के अल्फाबेट्स के आधार  पर चार समूह में विभाजित कर पूरे दिन तिविधी आधारित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में  प्राचार्य श्रीमती स्मिता करंजगांवकर, श्रीमती चित्रा जैन, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती अनामिका दुबे, श्री दिनेश चौहान, श्रीमती अद्वेता श्रीवास्तव, श्री मोहन सिंह और श्रीमती मंजू माहौर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का  संचालन श्रीमती अंजली अग्रवाल एवं इस समन्वयक श्रीमती ज्योति शिपनकर ने किया ।


 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...