27 September 2019

हर कोई नहीं करें चतुर्दशी का श्राद्ध ....


चतुर्दशी के दिन श्राद्ध करने से पूर्व कृपया ध्यान दें 🙏🙏


 


 


आश्विन कृष्ण पक्ष (पितर-पक्ष) के 14 वें दिन पितरों को फल और भोजन आदि का तर्पण करके चतुर्दशी श्राद्ध ना मनाएं. केवल वही परिवार इस श्राद्ध को करें जिनके यहाँ कभी अकाल मृत्यु हुई हो. इस दिन अन्य पितरों का श्राद्ध करने वाले परिवार को अनावश्यक लड़ाई झगड़े में फंसना पडता है. परिवार के सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं. घर के कम आयु लोगों की अकाल मृत्यु (अल्पायु में मृत्यु) होनी शुरु हो जाती है. स्पष्ट रूप से इस दिन केवल उन्हीं लोगों का श्राद्ध किया जाना चाहिए जिनकी मृत्यु युद्ध, दुर्घटना आदि के कारण अकाल मृत्यु हुई हो. अन्यत्र कारणों से निधन होने वाले पितरों का श्राद्ध अगले दिन अर्थात अमावस्या के दिन किया जाना चाहिए


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...