23 September 2019

पी ई बी,भोपाल के श्री झांजिया सम्मानित

विनय उजाला समाचार पत्र द्वारा  सम्मान समारोह आयोजित


     


इन्दौर ( राघवकीर्ति )/ विनय उजाला समाचार पत्र द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के विभिन्न स्तर पर उपलब्धि प्राप्त हस्तियों को सम्मानित किया गया । रविवार को आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित इस समारोह में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार के विशेष आतिथ्य  में 75 नागरिक सम्मानित किए गए,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त की ।सम्मान की इस घड़ी में पी ई बी कार्यालय भोपाल  में कार्यरत भंवरलाल झांजिया को भी उनकी विशेष कार्य कुशलता को देखकर उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । श्री झांजिया पूर्व में भी अनेक मंचों से सम्मानित किया जा चुका है श्री झांजिया सरल सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं और कार्यालय में आने वाले  हर व्यक्ति के साथ उनका मृदु व्यवहार रहता है । कार्य के प्रति निष्ठा,समर्पण और कार्य कुशलता उनकी पहचान है । विनय उजाला समाचार पत्र के संपादक विनय मिश्रा ने बताया कि साल 2016 से सम्मान समारोह का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों ( शिक्षा,स्वास्थ्य,पत्रकारिता,कला,खेळ और समाज सेवा ) में उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों को यह सम्मान दिया जाता रहा  है, यह समारोह आगे भी आयोजित किया जाता रहेगा । समारोह में विनय उजाला समाचार पत्र द्वारा आयोजित इस समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित शहर के गणमान्य नागरिकों,संपादक मंडल के सदस्यों ,संवाददाताओं  एवं पाठक गणों नें बड़ी संख्या में भाग लिया |


 




  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...