उज्जैन 22 सितम्बर। प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान कोठी पैलेस के पीछे भारत रत्न डॉ.भीमराव रामजी अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। मंत्री श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस धरती पर युगों-युगों तक बाबा साहेब के विचार गूंजते रहेंगे। हम सभी उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर प्रदेश और देश की तरक्की में अपना सहयोग देंगे। इस दौरान विधायक तराना श्री महेश परमार, विधायक बड़नगर श्री मुरली मोरवाल, श्री मनोज राजानी, श्री रवि शुक्ला, श्री रवि भदौरिया, श्री अशोक भाटी, श्री जयसिंह दरबार, श्री हिमांशु जोशी, श्री सैय्यद मकसूद अली, श्री जितेन्द्र तिलकर, श्री साहिल खान एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।