21 March 2020

कोरोना बचाव


महामारी निवारण के लिए श्रीगणपति मंत्र का जप करें 


 



उज्जैन / आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए महागणपति आध्यात्मिक मिशन के प्रमुख एवं ज्योतिष आचार्य राघवकीर्ति गणेश ने जन जन से अपने घर में ही एकांतवास करते हुए सूर्योदय से सूर्यास्त तक श्रीगणपति के बारह नामों या किसी गणपति के मंत्र का जप करने का आह्वान किया । महामारी और घोर व्याधि से बचने और मुक्ति पाने के लिए श्रीगणपति मंत्र के जप और हवन का विधान ज्योतिष में दिया गया हैं । आचार्य राघवकीर्ति गणेश नें कहा कि लोक कल्याण के लिए श्रीगणपतिऽथर्वशीर्ष का पाठ,श्रीगणपति के मंत्रों का जप-हवन किया जाना चाहिए और गुड़ से बने पदार्थ भोजन में लें,बिना नमक का भोजन लें जिससे महामारी का प्रकोप शांत हो सके । जो जप नहीं कर सकते वें सूर्योदय से सूर्यास्त तक मौन रहकर जनकल्याण की प्रार्थना कर सकते हैं ।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...