25 March 2020

कोरोना का दुसरा मामला


तत्कालीन मुख्यमंत्री की प्रेसवार्ता में मौजूद पत्रकार को कोरोना पॉजिटिव


राजनीतिक सलाहकार मिगलानी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव


भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है. कोरोना ने इस बार एक पत्रकार को अपनी जकड़ में लिया है।


उल्लेखनीय हैं कि प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली पॉजिटिव पाई गई लड़की के ये पिता हैं। यह पत्रकार उस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे जिसमें कमलनाथ ने अपने इस्तीफे का एलान किया था। पत्रकार के पॉजिटिव आने के बाद कमलनाथ होम आइसोलेशन में चले गए हैं।पत्रकार के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन होने की अपील की है। हालांकि स्वास्थ विभाग के अधिकारी इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रहे


पत्रकार की बेटी 5 दिन पहले लंदन से लौटी थी। रविवार को पत्रकार की यह बेटी पॉजिटिव मिली। लड़की के पिता की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रशासन संपर्क में आए सभी पत्रकारों को कोरेनटाइन करेगा। मध्यप्रदेश में अब तक 15 पॉजिटिव कोरोना संक्रमित मिले हैं।


सूत्रों के अनुसर 20 मार्च को आयोजित इस पत्रकार वार्ता में लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार आरके मिगलानी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमलनाथ ने खुद को क्वॉरोंटाइल कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री 20 मार्च को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित की थी। इस पत्रकार वार्ता में भोपाल में मिली कोरोना पॉजिटिव मरीज के पिता पत्रकार केके श्रीवास्तव भी पहुंचे थे। इसी पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। इस पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित करीब 200 पत्रकार मौजूद थे।बताया जा रहा है कि संक्रमित युवती के पिता मिगलानी से मिले थे। और मिगलानी मुख्यमंत्री निवास में कमलनाथ के साथ साए की तरह रहते हैं। हालांकि अभी कमलनाथ को किसी तरह की परेशानी नहीं है। 21 मार्च को मिगलानी की थोड़ी तबीयत खराब हुई थी। 23 मार्च को उन्हें भोपाल के स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 25 को मिगलानी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...