14 September 2019

विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित


उज्जैन /  मध्य प्रदेश शासन के राज्य आनन्द संस्थान (अध्यात्म विभाग) के
अन्तर्गत जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्व आत्महत्या निषेध दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत मनोचिकित्सक एवं मास्टर ट्रेनर्स आनन्द विभाग द्वारा सभी आनन्दकों की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख ने की।कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि अवसाद तथा तनाव से बाहर निकलने में छोटे-छोटे आनन्द के क्षण महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रभारी अधिकारी आनन्द विभाग श्री पीएल डाबरे ने राज्य आनन्द संस्थान के द्वारा संचालित विभिन्न जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया।मनोचिकित्सक डॉ.विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी कि अवसाद की स्थिति में वाहन दुर्घटनाएं भी सबसे अधिक होती हैं। अवसादग्रस्त व्यक्ति को परिवार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाना चाहिये।विषय विशेषज्ञ डॉ.प्रतिभा शर्मा ने कहा कि अवसादग्रस्त लोगों के लिये हौसला, जुनून और प्रेम की भावना बहुत कारगर साबित होती है। डॉ.प्रबोध पंड्या ने कहा कि किशोरावस्था के दौरान बच्चों पर विशेष ध्यान रखने से काफी हद तक उन्हें अवसाद से बचाया जा सकता है।
ब्रह्मकुमारी मंजू दीदी द्वारा कार्यक्रम में ध्यान, योग और आध्यात्मिकता के माध्यम से
विद्यार्थियों को अवसाद दूर करने के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों में खुशियां किस प्रकार फैलानी चाहिये। आनन्दक डॉ.राजेन्द्र गुप्त ने जानकारी दी कि आत्महत्या का एक विशेष क्षण होता है, जो तकरीबन 40 सेकेंड का होता है। इस समय किसी भी मनुष्य में आत्महत्या करने की प्रबल इच्छा होती है। यदि परिवार द्वारा ऐसे समय में व्यक्ति को आवश्यक सहयोग और सहारा दिया जाये तो यह क्षण टल सकता है। कार्यक्रम का संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन में आनन्द की विशेष शैली और हास्य विनोद को अपने जीवन में शामिल कर जीवन की हर समस्या को छोटी और सरल किया जा सकता है। मोबाइल से एक निश्चित दूरी बनाकर भी हम काफी हद तक तनाव और अवसाद से दूर रह सकते हैं। विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री पारिख के नेतृत्व में रक्त परीक्षण और रक्तदान भी किया गया। आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक आनन्द विभाग डॉ.प्रवीण जोशी द्वारा किया गया।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...