13 September 2019

जयकारों के साथ बप्‍पा को पालकी में विराजित कर निकाली गई शोभायात्रा


उज्‍जैन / महाराष्‍ट्र समाज उज्‍जयिनी में गणेशोत्‍सव के अंतिम दिवस समाज भवन में सौ स्‍वाति अमृतफले एवं श्री विजय घाटपाण्‍डे की संयोजकता में रामनाम जप हुआ तथा अपरान्‍ह् 4.00 बजे डॉ. श्‍वेता नाईक, अमृता आगरकर एवं सौ साक्षी माण्‍डवगणे के संयोजन में 10 दिन तक हुई विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार वितरण किया गया।क्षीरसागर स्थित महाराष्‍ट्र समाज भवन से सायं 06 बजे सौ. राधिका कालकर एवं समस्‍त कार्यकताओं के संयोजन में सभी समाजजनों द्वारा महाराष्ट्रीयन पारंपरिक वेशभूषा में गणपति बप्‍पा मोरया के जयकारों के साथ श्री गणपति बप्‍पा को पालकी में विराजित कर विभिन्‍न मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई। तथा परंपरानुसार विर्सजन किया गया। मार्ग में साफा बांधकर समाजजनों का स्‍वागत किया गया।


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...