29 September 2019

संगठन के राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पर जानलेवा हमला,देशभर में घटना की निंदा


भोपाल/ दिव्य ब्राह्मण एकता कल्याण समिति की राष्ट्रीय चयन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद द्विवेदी पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया । भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में यह हमला हुआ जब श्री द्विवेदी,संगठन के पदाधिकारियों से मिलकर अपने स्थान को लौट रहे थे । प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि जब श्री द्विवेदी सड़क पर जा रहे थे तो कुछ लोगों नें पत्थर फेंकें जिससे श्री द्विवेदी के सिर पर तेज चोंट लगी । श्री द्विवेदी नें पुलिस को उनके साथ हुई घटना की सूचना भी दी पर अब तक पुलिस नें कोई कार्यवाही नहीं की । संगठन के राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष के साथ हुई घटना की देशभर में फैले प्रतिनिधियों नें कड़े शब्दों में निंदा की हैं । संरक्षक श्रीमती विजयलक्ष्मी उपाध्याय,धर्म-अध्यात्म प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राघवकीर्ति गणेश नें पुलिस प्रशासन से घटना की जांच करने एवं दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की हैं 


  विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-30" क्विज प्रतियोगिता उज्जैन (  राघवकीर्ति ) आगामी विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 17 नवम्बर को मतदान होगा। मत...